Tuesday, October 3, 2023
spot_img

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट

Anupama

इन दिनों ‘अनुपमा’ टीआरपी के मामले में सबसे आगे है, लेकिन शो को कड़ी टक्कर देने के लिए कई नये शोज शुरू होने जा रहे है. लिस्ट में सलमान खान का शो बिग बॉस 17, कंगना रनौत का लॉक ऑप सीजन 2 भी सितंबर में शुरू हो जाएगा.

kavya

इमली फेम सुंबुल तौकीर खान अब सीरियल ‘काव्या एक जज्बा एक जुनून’ में नजर आएंगी. शो में वो आईएएस ऑफिसर के रोल में है. शो का प्रोमो सामने आ चुका है.

kah du tumhe

‘कह दूं तुम्हें’ सीरियल स्टार प्लस पर 4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 टेलीकास्ट होगा. शो में दर्शकों को खूब सारा रोमांस और सस्पेंस देखने को मिलेगा. इसमें युक्ति कपूर और मुदित नायर मुख्य किरदार में है.

Saubhagyavati Bhava 2

‘सौभाग्यवती भव’ का दूसरा सीजन आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे सीजन में इस बार करणवीर बोहरा, धीरज धूपर और अमनदीप सिद्धू होंगे. बता दें कि इसका पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था.

kyuki saas maa bahu beti hoti hai

सीरियल ‘क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है’ 18 सितंबर से जी टीवी पर शुरू हो जाएगा. शो का प्रोमो आ चुका है. इसमें मानसी जोशी रॉय और विभूति ठाकुर अहम किरदार निभाती दिखेंगी.

bigg boss 17

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन सितंबर में टेलीकास्ट होगा. इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे, इसे लेकर लगातार खबरें आ रही है. कहा जा रहा है कि इस सीजन शो कपल्स वर्सस सिंगल्स के बीच होगा.

Lock Upp 2

कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉकअप’ सीजन 2 को लेकर कई खबरें चल रही है. कहा जा रहा है शो में कंटेस्टेंट की खोज मेकर्स कर रहे है.

Baatein Kuch Ankahee Si

स्टार प्लस पर सीरियल ‘बातें कुछ अनकही सी’ कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था. शो की कहानी एकदम नयी और फ्रेश है और दर्शकों को पसंद आ रही है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

बता दें कि टीआरपी रेस में हमेशा टॉप 5 में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे सीरियल्स होते है. हालांकि कभी-कभार इसमें फेर-बदल देखने को मिल जाता है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments