Tuesday, September 26, 2023
spot_img

पंजाबी और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी जगत में धमाल मचाएंगे दिलेर मेहंदी, खेसारी लाल की बनेंगे आवाज

Daler Mehndi

बॉलीवुड में अपनी गायकी से सबों के दलों में बसने वाले सिंगर दिलेर मेहंदी ने भोजपुरी हिट मशीन खेसारीलाल यादव की फिल्म के लिए 4 बेहतरीन गाना गाया है.

Daler Mehndi

इस फिल्म का नाम ‘रंग दे बसंती’ है, जो एस आर के म्यूजिक फिल्म्स के बैनर से बन रही है और इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. देश भक्ति पर आधारित उनकी इस फिल्म के एक गाने में दिलेर मेंहदी की आवाज होगी और यह गाना खुद बेहतरीन सिंगर की पहचान रखने वाले खेसारीलाल यादव पर फिल्माया जाएगा.

Daler Mehndi

आपको बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का निर्माण बड़े स्केल पर हो रहा है. इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे, डायना खान, अमित तिवारी, मीर सरवर, फिरोज खान, राज प्रेमी और सुजान सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।.

Daler Mehndi

गानों को लेकर दिलेर मेहंदी ने कहा कि मुझे भोजपुरी फिल्म का एक गाना ऑफर हुआ है, जिसके लिए मैं उत्साहित था. यह गाना गाकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है.

Daler Mehndi

उन्होंने कहा, हमारा यह गाना हर घर में बजाया जाएगा और लोग इसे सुनना पसंद करेंगे. गाना अविश्वसनीय रूप से बेहद खास है. इसे साइन करने के बाद, मुझे बहुत अच्छा लगा.

Daler Mehndi

दिलेर ने कहा, पटना, बिहार का मूल निवासी होने के नाते, भोजपुरी भाषा और उद्योग दोनों मेरे करीब हैं. बता दें कि दलेर मेहंदी ने संगीत जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, खासकर भांगड़ा शैली में.

Daler Mehndi

दिलेर मेंहदी को ‘बोलो ता रा रा’, ‘तुनक तुनक तुन’, ‘हो जाएगी बल्ले बल्ले’, ‘रंग दे बसंती’, ‘ना ना ना रे’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

Daler Mehndi

इससे पहले खेसारीलाल यादव ने दिलेर मेहंदी की तारीफ करते हुए कहा कि दलेर की आवाज गाने के लिए जरूरी थी. उनकी आवाज ने इस गाने के प्रभाव को बढ़ा दिया.

एक्टर ने कहा, यह बेहद खुशी की बात है कि हमारी फिल्म और गाने को उनका आशीर्वाद मिला. यह पूरी टीम और भोजपुरी समाज के लिए गर्व की बात है. खेसारीलाल ने कहा कि एस आर के म्यूजिक फिल्म्स और रौशन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बेहद प्रयास कर रहे हैं.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments