Friday, December 8, 2023
spot_img

Jhalak Dikhhla Jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया…

Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar

दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आ रहे हैं. शो सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है.

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim

शोएब इब्राहिम ने अपना नया व्लॉग फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें शोएब ने कहा कि उसका सपना था कि वो अपनी लाइफ में झलक दिखला जा में भाग ले. एक्टर कहते है, यह मेरा हमेशा से सपना था कि मैं अपने जीवन में कम से कम एक बार यह शो करूं.

Dipika Kakar

शोएब अपने व्लॉग में कहते है कि, जब मैं इंडस्ट्री में आया और झलक दिखला जा का प्रीमियर 2005 या 06 में हुआ था, तब मैं इसका हिस्सा बनने के बारे में सोचता था. अब जब मुझे इंडस्ट्री में 14 साल हो गए तो यह एक सपने के सच होने जैसा है. अब मुझे उसकी (दीपिका) इच्छा पूरी करनी है.

shoaib ibrahim

व्लॉग में दीपिका झलका दिखला जा में अपनी शरूआत को लेकर कहती है, हमने कभी इस तरह बात नहीं की. लेकिन कुछ-कुछ ऐसा लगता है जैसे सपना अधूरा रह गया. अपने करियर के उस दौर में मैं एक काफी लोकप्रिय शो कर रही थी.

Dipika Kakar

झलका दिखला जा से सबसे पहले बाहर होने पर दीपिका ने कहा, जब ऐसा हुआ और मैं बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थी, तो अंदर से कुछ टूट गया. कुछ अधूरा रह गया क्योंकि आप उसे दिल से कर रहे थे.

Shoaib Ibrahim

दीपिका ने अपने पति शोएब के झलक दिखला जा 11 में भाग लेने पर कहा कि, आपको जीवन में एक बार झलक करने का मौका मिलता है. शोएब के इसमें भाग लेने के बाद मैं उस जर्नी को फिर से जी रही है.

Dipika Kakar

दीपिका ने उम्मीद जताई है कि वो झलका दिखला जा 11 की ट्राफी अपने घर लेकर आए. बता दें कि शो में मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी जज है.

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim

दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के लिए लिखा था, “झलक दिखला जा!!!! एक नया सफर और मुझे यकीन है कि हर बार की तरह इस बार भी आप मुझे बहुत गर्व महसूस करवाओगे क्योंकि कड़ी मेहनत और समर्पण में आप कोई कमी नहीं छोड़ते.

dipika kakar and shoaib ibrahim

टीवी में अपनी जगह बनाने से पहले दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत जेट एयरवेज में एयर होस्टेस के रूप में काम करके की थी. उन्होंने वहां 3 साल तक काम किया.

Dipika Kakar First Husband

शोएब से शादी से पहले दीपिका ने एक पायलट रौनक सैमसन से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चली. पांच साल के बाद कपल ने तलाक ले लिया था.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments