शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों शानदार कमाई कर रही है. सोशल मीडिया पर जवान को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही है. इस बीच किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपनी ग्लैमरस तसवीर शेयर की है.

लगता है सुहाना खान वेकेशन पर है. स्टार किड ने अपने इंस्टाग्राम पर तसवीर शेयर की जिसमें वो समुद्र के किनारे एक जहाज के डेक पर पोज देते दिखी. तसवीर में उनका चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन उनका अंदाज काफी खूबसूरत लगा.

सुहाना खान ने एक रिसॉर्ट कार में बैठे हुए एक सेल्फी वीडियो भी साझा किया. सुहाना के खूबसूरत अंदाज को देखकर क्रिकेटर रिंकू सिंह इसे लाइक किए बिना रह नहीं पाए.

सुहाना की पोस्ट के कमेंट सेक्शन को खूब प्यार मिल रहा है. बीएफएफ शनाया कपूर ने रेड हार्ट इमोजी बनाया. भावना पांडे ने लिखा, “प्यारी.” सुहाना की चचेरी बहन आलिया छिबा ने लिखा, “सूरज की किरण.”

सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के जरिए वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही है.

द आर्चीज़ नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज होने वाली है. इसमें सुहाना के साथ-साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी है. अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी इसमें काम कर रहे है.

सुहाना खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इंस्टाग्राम पर स्टारकिड को लगभग 4.2 मिलियन लोग फॉलो करते है.
द आर्चीज में वेरोनिका लॉज की भूमिका में सुहाना खान नजर आएंगी. रेगी मेंटल का किरदार वेदांग रैना निभाएंगे और युवराज मेंडा दिल्टन डोइली का किरदार निभाएंगे.

सुहाना खान अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती है. उनकी तसवीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगती है.
Source link
Recent Comments