सीरियल अनुपमा टीआरपी रेस में सबसे आगे रहता है. अनुपमा यानी रुपाली गांगुली शो में अपने परिवार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भले शो में उनकी बॉन्डिग सारे एक्टर्स के साथ अच्छी दिखती है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है.

अनुपमा और वनराज भले ही सीरियल में बात कर लेते हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच काफी समय से कोल्ड वॉर चल रही है. सेट पर दोनों की बहुत कम बात होती है.
अनुपमा में काव्या का रोल मदालसा शर्मा निभाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सेट पर मदालसा और रुपाली की लड़ाई हुई थी. अब दोनों के बीच बातचीत नहीं होती. बता दें कि वो शो में वनराज की पत्नी का रोल निभाती है.
पारस कलनावत सीरियल अनुपमा छोड़ चुके है. शो में वो समर का रोल और अनुपमा के बेटे का रोल प्ले करते थे. पारस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शो से निकालने के बाद उनसे रुपाली ने बात तक नहीं की थी. हालांकि पहले दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.

अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह और पारस कलनावत रियल लाइफ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते है और दोनों दोस्त है. जब रुपाली और पारस की अनबन हुई तो उसके बाद एक्ट्रेस ने निधि से भी बात करना बंद कर दिया.

अनघा भोसले अनुपमा सीरियल में नंदिनी का किरदार निभाती थी. शो छोड़ अब वो कृष्ण भक्ति में लग गई है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सेट पर दोनों के बीच काफी ईगो-क्लैश होता था.
Source link
Recent Comments