Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Anupama का है इन एक्टर्स के साथ छत्तीस का आंकड़ा, सेट पर नहीं होती बातचीत, नाम जान लगेगा झटका

Rupali Ganguly

सीरियल अनुपमा टीआरपी रेस में सबसे आगे रहता है. अनुपमा यानी रुपाली गांगुली शो में अपने परिवार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भले शो में उनकी बॉन्डिग सारे एक्टर्स के साथ अच्छी दिखती है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है.

Rupali Ganguly and Sudhanshu Pandey

अनुपमा और वनराज भले ही सीरियल में बात कर लेते हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच काफी समय से कोल्ड वॉर चल रही है. सेट पर दोनों की बहुत कम बात होती है.

Madalsa Sharma

अनुपमा में काव्या का रोल मदालसा शर्मा निभाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सेट पर मदालसा और रुपाली की लड़ाई हुई थी. अब दोनों के बीच बातचीत नहीं होती. बता दें कि वो शो में वनराज की पत्नी का रोल निभाती है.

paras kalnawat

पारस कलनावत सीरियल अनुपमा छोड़ चुके है. शो में वो समर का रोल और अनुपमा के बेटे का रोल प्ले करते थे. पारस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शो से निकालने के बाद उनसे रुपाली ने बात तक नहीं की थी. हालांकि पहले दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.

NIDHI SHAH

अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह और पारस कलनावत रियल लाइफ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते है और दोनों दोस्त है. जब रुपाली और पारस की अनबन हुई तो उसके बाद एक्ट्रेस ने निधि से भी बात करना बंद कर दिया.

Anagha Bhosale

अनघा भोसले अनुपमा सीरियल में नंदिनी का किरदार निभाती थी. शो छोड़ अब वो कृष्ण भक्ति में लग गई है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सेट पर दोनों के बीच काफी ईगो-क्लैश होता था.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments