Tuesday, September 26, 2023
spot_img

Jawan: रिलीज से पहले शाहरुख खान की 'जवान' का ऑडियो ज्यूकबॉक्स लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय

Jawan

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की जवान को रिलीज होने में बस एक ही दिन बचे है. एडवांस बुकिंग में मूवी धमाल मचा रही है. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

Jawan

जैसे-जैसे एक्शन एंटरटेनर अपनी रिलीज के करीब है, मेकर्स इसे अगले स्तर तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चाहे वह जिंदा बंदा हो, चलेया, या नॉट रमैया वस्तावैया हो, जवान के एल्बम के सभी गानों को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है.

Jawan

ऐसे में लगातार बढ़ते क्रेज को बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने अब जूक बॉक्स जारी किया है. जहां दर्शक फिल्म के पूरे एल्बम का एंजॉय कर सकेंगे.

Jawan

शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज दर्शकों के लिए किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं है. सिनेमाघरों में फैंस की भारी भीड़ देखी गई और फिल्म देखने के लिए एक अलग ही उत्साह देखा गया.

Jawan

बता दें, जवान के जिंदा बंदा को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैं. गाने में दोहे वसीम बरेलवी ने दिए हैं जबकि लीरिक्स इरशाद कामिल ने दिए हैं. वहीं गाने को आवाज अनिरुद्ध रविचंदर ने ही दी हैं.

Jawan

बात करें जवान के दूसरे गाने चलेया की तो इस गाने को भी अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैं और इसके बोल कुमार ने दिए हैं. इस रोमांटिक धुन को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने खूबसूरती से गाया हैं.

Jawan

वहीं फिल्म का नॉट रमैया वस्तावैया एक धमाकेदार पार्टी नंबर है, जिसे कंपोज अनिरुद्ध रविचंदर ने ही किया हैं और गाने के बोल भी कुमार ने दिए हैं. गाने में एनर्जेटिक आवाज अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने दी हैं.

Jawan

‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है.

Jawan

यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments