Wednesday, September 27, 2023
spot_img

Bigg Boss OTT 2: क्या एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रच पाएंगे इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ

Elvish Yadav

पिछले कुछ हफ्तों से बिग बॉस ओटीटी 2 सुर्खियों में है. शो को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती है. आज रात सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले है. अभिषेक मल्हान- एल्विश यादव के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में आप एल्विश को नहीं जानते है तो, उनके बारे में आपको हम बताते है.

Elvish Yadav

एल्विश यादव एक यूट्यूबर है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. एल्विश के पास यूट्यूब पर दो चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ के नाम से है. एक चैनल पर वह लोगों को रोस्ट करते हुए वीडियोज अपलोड करते हैं, तो वहीं दूसरे चैनल पर वो व्लॉग अपलोड करते हैं जिसमें वो अपनी दिनचर्या लोगों के साथ शेयर करते हैं.

Elvish Yadav

एल्विश यादव ने 2016 में यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया और कुछ ही समय में वो काफी पॉपुलर हो गए. वह अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हुए. उनके रोस्ट वीडियोज भी काफी वायरल होते है.

Elvish Yadav

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव हर महीने 10 लाख तक कमाई करते है. उनका नेटवर्थ की 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास कई सारे लग्जरी कार है, जिसकी तसवीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. एल्विश के पास आलीशान अपार्टमेंट हैं. एल्विश का लैविश बंगला अभी बन रहा है.

Elvish Yadav

युवा सोशल मीडिया सनसनी की अपनी कपड़ों की लाइन ‘systumm_clothing’ भी है. एल्विश एक ऑटोमोबाइल उत्साही है और उसके पास कुछ शानदार कारें हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. उनके पास एक हुंडई कार और एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल है. उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है.

Elvish Yadav

एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में बताया था कि, उनके माता-पिता ने शुरू में उनका नाम सिद्धार्थ यादव रखा था. कक्षा 1 तक उन्हें सिद्धार्थ के नाम से ही जाना जाता था. हालांकि उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो, लेकिन उस समय किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. अपने भाई के असामयिक निधन के बाद, उन्होंने अपने बड़े भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए अपना नाम बदलकर एल्विश रख लिया.

Bigg Boss OTT 2

एल्विश और अभिषेक के बीच कांटे की टक्कर है और आज रात विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा. दोनों के फैंस लगातार उनके लिए वोट कर रहे है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments