Monday, March 27, 2023
spot_img

Dalljiet Kaur के हाथों में लगी पिया के नाम मेहंदी, बेटे जेडन ने लुटाया प्यार, इन दिन निखिल संग लेंगी सात फेरे

Dalljiet Kaur

लोकप्रिय अभिनेत्री दलजीत कौर 18 मार्च को ब्रिटेन के व्यवसायी निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. अब अभिनेत्री ने अपनी मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Dalljiet Kaur

निखिल संग शादी के बाद दलजीत बेटे जेडन के साथ केन्या जाएंगी. दलजीत की मेहंदी सेरेमनी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे.

Dalljiet Kaur

लेटेस्ट फोटोज में इस प्यार को क्या नाम दूं अभिनेत्री अपने माता-पिता और बेटे जेडन के साथ पोज देते हुए अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Dalljiet Kaur

इन तस्वीरों में, दलजीत मल्टीकलर एथनिक सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. खुले बाल और नोज पिन में वह बला सी खूबसूरत लग रही हैं. दिल को छू लेने वाली इन तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए दलजीत ने लिखा, “और यह शुरू हो गया…मेरे और मेरे परिवार के लिए इमोशनल दिन… हमें अपनी प्रार्थनाओं में बनाए रखें.”

Dalljiet Kaur

फैंस और दोस्तों ने होने वाली दुल्हन पर जमकर प्यार बरसाया. देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे सेलेब्स ने दिल वाले इमोजी के साथ होने वाले कपल को शुभकामनाएं दी. अदिति शिरवाइकर मलिक ने लिखा, “बधाई हो, आपके लिए बहुत खुशी है .. ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार,”

Dalljiet Kaur

लवबर्ड्स की मुलाकात साल 2022 में दुबई में कॉमेन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और बाद मेंप्यार हो गया. बता दें कि बाद दलजीत ने 3 जनवरी को नेपाल में निखिल से सगाई की.

Dalljiet Kaur

निखिल पटेल एक फाइनेंस कंपनी में ब्रांड बनाने का काम करते हैं, और एक निवेशक के रूप में भी काम करते है. वह ब्रिटेन के एक व्यवसायी हैं और वर्तमान में केन्या के नैरोबी में स्थित हैं.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments