लोकप्रिय अभिनेत्री दलजीत कौर 18 मार्च को ब्रिटेन के व्यवसायी निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. अब अभिनेत्री ने अपनी मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.

निखिल संग शादी के बाद दलजीत बेटे जेडन के साथ केन्या जाएंगी. दलजीत की मेहंदी सेरेमनी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे.

लेटेस्ट फोटोज में इस प्यार को क्या नाम दूं अभिनेत्री अपने माता-पिता और बेटे जेडन के साथ पोज देते हुए अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों में, दलजीत मल्टीकलर एथनिक सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. खुले बाल और नोज पिन में वह बला सी खूबसूरत लग रही हैं. दिल को छू लेने वाली इन तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए दलजीत ने लिखा, “और यह शुरू हो गया…मेरे और मेरे परिवार के लिए इमोशनल दिन… हमें अपनी प्रार्थनाओं में बनाए रखें.”

फैंस और दोस्तों ने होने वाली दुल्हन पर जमकर प्यार बरसाया. देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे सेलेब्स ने दिल वाले इमोजी के साथ होने वाले कपल को शुभकामनाएं दी. अदिति शिरवाइकर मलिक ने लिखा, “बधाई हो, आपके लिए बहुत खुशी है .. ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार,”

लवबर्ड्स की मुलाकात साल 2022 में दुबई में कॉमेन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और बाद मेंप्यार हो गया. बता दें कि बाद दलजीत ने 3 जनवरी को नेपाल में निखिल से सगाई की.

निखिल पटेल एक फाइनेंस कंपनी में ब्रांड बनाने का काम करते हैं, और एक निवेशक के रूप में भी काम करते है. वह ब्रिटेन के एक व्यवसायी हैं और वर्तमान में केन्या के नैरोबी में स्थित हैं.
Source link
Recent Comments