Monday, March 27, 2023
spot_img

Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल

Dalljiet Kaur Haldi Photos

बिग बॉस फेम दलजीत कौर अपने मंगेतर निखिल पटेल संग शादी कर रही है. कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई है. एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तसवीरें शेयर की है.

Dalljiet Kaur Haldi Photos

दलजीत कौर ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए येलो साड़ी पहना था. जबकि निखिल स्टाइलिश येलो कुर्ता में काफी स्मार्ट लगे. फोटोज में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे है.

Dalljiet Kaur Haldi Photos

दलजीत औऱ निखिल की शादी के जश्न में उनके बच्चे भी शामिल हुए है. एक्ट्रेस का एक बेटा जेडन है और निखिल की दो बेटी है. फोटोज पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, नई शुरुआत के लिए, एक समय में एक कदम.

Dalljiet Kaur Haldi Photos

दलजीत अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटोज क्लिक करवाते दिखी. उसमें करिश्मा तन्ना, सुनयना फौजदार, शनाया ईरानी दिख रही है. सब अपने हाथ में लगे मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे है.

Dalljiet Kaur mehendi Photos

दलजीत कौर ने साजन जी घर आए पर डांस किया. निखिल पटेल ने भी डांस कर मेहमानों को सरप्राइज दिया. जेडन ने अपनी मां के लिए डांस भी किया. स्टेज पर रिद्धि डोगरा भी डांस कर रही थी.

Dalljiet Kaur mehendi Photos

दलजीत अपनी दोस्तों के साथ पोज देती दिख रही है. बता दें कि दलजीत की शादी पहले बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट से हुई थी. हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया.

Dalljiet Kaur

दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ शादी के बाद नैरोबी केन्या में शिफ्ट होंगी. बता दें कि कपल आज शादी करने वाले है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments