Saturday, June 3, 2023
spot_img

Exclusive Photos: झारखंड के पठान बड़े पर्दे पर, वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई फिल्म एनआरआई वाइव्स

Actor Javed Pathan

बॉलीबुड फिल्म एनआरआई वाइव्स 26 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई. मुंबई के पीवीआर सिटी मॉल अंधेरी वेस्ट में फिल्म का प्रीमियर हुआ. जिसमें फिल्म के सभी स्टार कास्ट के साथ झारखंड के जावेद पठान डैशिंग लुक में दिखे.

NRI Wives Premier Photo

NRI WIVES एक सच्ची घरेलू कहानी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में चार वास्तविक जीवन से प्रेरित NRI कहानियों को दिखाया गया है, जो मानवीय रिश्तों, भावनाओं, इच्छाओं, जिज्ञासा के वर्जित पक्ष में गोते लगाती हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अच्छे लोग जीवन के विषम परिस्थितियों में ग्रे शेड भी दिखा सकते हैं. फिल्म की शूटिंग अमेरिका में हुई है.

Actor Javed Pathan with NRI Wives Cast

फिल्म एनआरआई वाइव्स में जावेद पठान, भाग्यश्री, राइमा सेन, जुगल हंसराज, समीर सोनी, कीकू शारदा, अदिति गोवित्रिकर, हितेन तेजवानी के साथ अहम किरदार में हैं. प्रीमियर में सभी स्टार कास्ट के साथ कई हस्तियां आए थे.

Actor Javed Pathan with NRI Wives Cast

प्रीमियर में जहां एक्टर जावेद पठान डैशिंग लुक में दिखे. वहीं, भाग्यश्री भी सिमरी ग्रीन ड्रेस में कहर ढा रही थीं. इसके अलावा समीर सोनी और हितेन तेजवानी भी अपने-अपने अंदाज में दिखे.

Actor Javed Pathan with Gunjan Kutiyala

यहां जावेद पठान, गुंजन कुथियाला के साथ पोज देते दिख रहे हैं. बता दें कि गुंजन कुथियाला इस फिल्म की निर्माता और लेखक हैं. यह फिल्म उनके अमेरिक स्थित प्रोडक्शन हाउस के तहत ही बनी है, जिसका नाम NRI LIFE प्रोडक्शन है. उन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया है.

Actor Javed Pathan with NRI Wives Cast

एक्टर समीर सोनी और गुंजन कुथियाला के साथ पोज देते अभिनेता जावेद पठान ब्लैक शूट में कमाल लग रहे हैं. समीर सोनी के चेहरे पर भी प्यारी सी स्माइल है. वहीं, सिलवर गाउन में गुंजन कुथियाला भी बेहद सुंदर लग रहीं हैं.

Actor Javed Pathan

इस प्रीमियर में जावेद के सेलिब्रिटी फ्रेंड सूरज थापर और जेसी लिवर भी आए थे.

Actor Javed Pathan

यहां जावेद पठान अपने दोस्त जेसी लिवर (जॉनी लिवर के बेटे) और सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर प्रदीप भाटिया के साथ दिख रहे हैं.

Actor Javed Pathan With Hiten Tejwani

जावेद पठान, एक्टर हितेन तेजवानी के साथ हैं. हितेन तेजवानी यहां बिल्कुल कूल गेटअप में दिखे.

Actor Javed Pathan and his brothers

अपने फिल्म के प्रिमीयर में जावेद पठान अपने दोनों भाइयों, मंजूर और जहांगीर के साथ आए थे.

Actor Javed Pathan

इस फिल्म का अनुभव शेयर करते हुए एक्टर जावेद पठान ने बताया ‘गुंजन कुथियाला द्वारा निर्मित और विभु कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म का हिस्स बनना, मेरे जीवन का खूबसूरत अनुभव रहा.

Actor Javed Pathan

बता दें कि झारखंड के जावेद पठान अब तक कई टीवी सीरियल, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को लुभा चुके हैं. इससे पहले वे जोधा अकबर, विघ्नहर्ता गणेश, महाराणा प्रताप, बालवीर और महादेव जैसे कई टीवी शो में अहम रोल निभा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने पुण्यश्लोक अहिल्या बाई में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका निभाई थी, पानीपत फिल्म में संजय दत्त ने भी यह रोल निभाया था. वहीं, धर्म योद्धा गरुड़ में वे मुख्य खलनायक तारकासुर की भूमिका में थे. मुख्य नायक के रूप में, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हॉरर लव स्टोरी, 3 सितंबर 2021 को रिलीज हुई थी. उन्होंने जी म्यूजिक म्यूजिक वीडियो जैसे ‘तू जरूरत है’, ‘मीन गर्ल्स’ और ‘आसमान’ में भी काम किया है. इसके अलावा वे मिस एंड मिसेज न्यू जर्सी 2018 में बतौर जज आमंत्रिक किए गए थे.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments