Tuesday, September 26, 2023
spot_img

Gadar 2 OTT Release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज

Gadar 2 OTT Release

गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. मूवी ने 500 से ज्यादा का बिजनेस किया.

Gadar 2 OTT Release

अगर आप किसी वजह से अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 थियेटर में नहीं देख पाए है आप इसे अब ओटीटी पर देख सकते है. जी हां, फाइनली अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

Gadar 2 OTT Release

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 इस साल अक्टूबर में ओटीटी रिलीज होगी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गदर 2 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को जी5 पर होगा.

Gadar 2 OTT Release

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. गदर में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा ने मुख्य भूमिका निभाया है.

Gadar 2 OTT Release

गदर की सफलता के बाद एक शो में सनी देओल ने कहा था, गदर 2 लाने के लिए मैं डर रहा था, गदर 2 के लिए मैं तैयार हूं. बता दें कि सोशल मीडिया पर गदर 3 को लेकर काफी बज है.

Gadar 2 OTT Release

अन्य फिल्मों के रीमेक के ऑफर मिलने के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा था, “मुझे लगता है कि इन फिल्मों के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. वे उन किरदारों का विस्तार चाहते हैं.

Gadar 2 OTT Release

सनी ने आगे कहा था, एक समय था जब बॉर्डर 2 की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब जब यह फिल्म (गदर 2) सफल हो गई है, तो हर कोई ऊर्जावान है, मुझे लगता है कि किसी न किसी दिन यह बनेगी.”

Gadar 2 OTT Release

गदर 2 सनी की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. इस मूवी से सालों बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. मूवी को समीक्षकों और फैंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिला.

Gadar 2 OTT Release

सनी देओल से एक शो में उनसे 50 करोड़ की फीस के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा, “देखिए, यह निर्माता है जो यह तय करेगा कि वह कितना कमाता है, इसके आधार पर कितना भुगतान करना है.”

Gadar 2 OTT Release

गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फिर से एक बार साथ में देखकर फैंस काफी खुश थे. 22 साल बाद दोनों ने साथ में काम किया है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments