Thursday, December 7, 2023
spot_img

Diwali पर रील्स बनाकर होना चाहते हैं वायरल… तो अभी बॉलीवुड के इन गानों में बनाए वीडियो, मिलेंगे तगड़े व्यूज

Diwali Reel Magic

दिवाली फेस्टिवल किसे पसंद नहीं है. हर कोई इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाता है. आज के डिजिटल युग में, लोग पूजा करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील्स बनाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

Diwali Reel Magic

वीडियो बनाने में वह काफी ज्यादा मेहनत करते हैं और कंटेंट बनाते है. साथ ही ऐसा गाना चुनते हैं, जिससे निश्चित रूप से ढेर सारे लाइक और व्यूज मिले. साथ ही रील वायरल भी हो जाएं. आइये जानते हैं दिवाली पर किस गाने को आप इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा हिट्स पा सकते हैं.

Diwali Reel Magic

पसूरी

अली सेठी और शे गिल का मोस्ट वायरल सॉन्ग पसूरी को जब दर्शकों ने सुना तो वह इससे प्यार करने लगे. इस ट्रैक में अबतक लाखों रील्स बन चुके हैं. ऐसे में आप दिवाली पार्टी में अच्छी वाइब बनाने के लिए इस गाने पर रील्स बना सकते हैं.

Diwali Reel Magic

केसरिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ का केसरिया सॉन्ग को आप अपने पार्टनर के साथ रील बनाने में यूज कर सकती है. दीयों के बीच और लाइट्स के सामने इस सॉन्ग पर वीडियो बनाना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा.

Diwali Reel Magic

‘तारीफ’

यदि आप इंस्टाग्राम रील्स के शौक़ीन हैं, तो आपने कई लोगों को ‘तारीफ़’ गाने पर रील्स बनाते हुए देखा ही होगा. वास्तव में, गाने के ऑफिशियल वीडियो को यूट्यूब पर पहले ही लगभग 4.5 लाख बार देखा जा चुका है. इस गाने पर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में डांस कर चार चांद लगा सकते हैं.

Diwali Reel Magic

गल्लां गूड़ियां

अगर आप दिवाली के मौके पर अपनी पूरी फैमिली के साथ हैं, तो ये गाना एवरग्रीन है. इसपर आप सभी परिवार वालों के साथ शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं. इसके वायरल होने के चांस काफी ज्यादा है.

Diwali Reel Magic

वॉट झुमका

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी प्रेम कहानी के झुमका सॉन्ग पर आप इंडियन आउटफिट में ढेर सारे रील्स बना सकती है. ये गाना ट्रेडिंग है और काफी अच्छी वाइब भी देता है. इस ट्रेंडी गाने के सिग्नेचर डांस स्टेप भी आप अपने रील में शामिल कर सकते हैं, जो निश्चित रूप से लाइक और व्यूज को आकर्षित करेगा

Diwali Reel Magic

दीये जल उठते हैं

सलमान खान की फिल्म प्रेम रत्म धन पायो तो लगभग सभी ने देखी होगी. इसका गाना दीये जल उठते हैं, दिवाली के मौके पर काफी ट्रेंडिंग हो जाता है. इस सॉन्ग पर हर कोई एक न एक रील तो बनाता ही है.

Diwali Reel Magic

आई है दिवाली

इस गाने को आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर बना सकते हैं. ये एवरग्रीन सॉन्ग हर साल काफी ट्रेंड में रहता है और इंस्टाग्राम पर छाया रहता है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments