Sunday, December 10, 2023
spot_img

Kaun Banega Crorepati में वीरू ने जय के सामने कबूली बड़ी सच्चाई, रह गए सब हैरान

kbc virender sehwag revelation

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ KBC शो में जब बिग बी ने पूछा कि आप खेलते समय बहुत गुनगुनाते हैं. इस पर सहवाग बोले कि सर 150 की स्पीड में आ रही गेंद का सामना करना आसान नहीं होता है. दिमाग में कई तरह के ख्याल आते हैं.

kbc virender sehwag revelation

साथ ही राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का डर सताता रहता है. वो कहते थे कि अगर लप्पा यानि शॉर्ट पर कैच पकड़ा गया तो मुझे छोड़ेंगे नहीं. बहुत नाराज होते थे. मैं इस ख्याल से सहम जाता था और गुनगुनाने लगता था.

kbc virender sehwag revelation

बिग बी ने पूछा कि सामने से गेंद आ रही है और आप गाना गा रहे हैं तो कैसे शॉर्ट लगाते थे. इस पर वीरू ने एक गाना गुनगुनाया…चला जाता हूं किसी की धुन में और टक, यानि चौका. यही नहीं पाकिस्तान के साथ जब मैच होता था तो वे महान गायक किशोर कुमार के नगमें सुनाने के लिए डिमांड करते थे. वीरू की मानें तो पाकिस्तानी क्रिकेटर भी किशोर दा के बड़े फैन थे.

kbc virender sehwag revelation

बता दें कि 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से आगाज करने वाले सहवाग 2013 तक टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 23 टेस्ट शतक लगाये हैं. उन्होंने 2008 में चेन्नै में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की पारी खेली. उन्होंने 104 टेस्ट में 8586 रन बनाये और 40 विकेट भी लिये. इसके अलावा उन्होंने 96 विकेट भी लिये हैं. 19 टी20 मैचों में 394 रन बनाये हैं.

kbc virender sehwag revelation

एक दिन पहले पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं और उनके साथ वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा को भी यह सम्मान मिला है. तीनों को उनके कैरियर की शानदार उपलब्धियों के लिये यह सम्मान दिया गया.

kbc virender sehwag revelation

एडुल्जी भारतीय महिला टीम की कप्तान रहीं और बाद में क्रिकेट प्रशासक भी बनीं. उन्होंने कहा कि हाल आफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनना सम्मान की बात है.

kbc virender sehwag revelation

उन्होंने 1976 से 1993 के बीच भारत के लिये 54 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट लिये. उन्होंने 20 टेस्ट में 404 रन बनाये और 63 विकेट लिये. इसके अलावा 34 वनडे में 211 रन बनाये और 46 विकेट लिये. इसके बाद वह पश्चिम रेलवे में क्रिकेट प्रशासक रहीं.

kbc virender sehwag revelation

वहीं अपने दौर के आक्रामक बल्लेबाज सहवाग ने कहा- मैं आईसीसी और जूरी को इस सम्मान के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं. वहीं डिसिल्वा श्रीलंका की विश्व कप 1996 जीत के सूत्रधार रहे हैं. उन्होंने 19 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 93 टेस्ट खेलकर 6361 रन और 308 वनडे में 9284 रन बनाये तथा 106 विकेट लिये.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments