Tuesday, September 26, 2023
spot_img

सावन में खेसारीलाल यादव ने भगवान शिव से क्यों कहा "जोड़ी बना दी मजनू लैला के", यहां जानें

Khesari Lal Yadav New song

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना रिलीज हो गया है. खेसारी का गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” जारी कर दिया गया है. गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Khesari Lal Yadav New song

खेसारीलाल का गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” में भक्ति और रोमांस का संगम दिख रहा है. खेसारी भगवान शिव के दरबार में पूजा करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Khesari Lal Yadav New song

खेसारी लाल ने कहा कि गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” जितना भगवान की भक्ति को प्रदर्शित करने वाला है, उतना ही गाने में भावनात्मक टच है. मुझे यह गाना करने में बेहद मजा आया.

Khesari Lal Yadav New song

खेसारी ने आगे ये भी कहा कि, सावन की आज सोमवारी पर हमने इस गाने को रिलीज किया है. ऐसे में यह गाना इस साल के सावन में लोगों के लिए यादगार रहेगा. साथ ही उन्होंने फैंस से इस गाने पर प्यार और सपोर्ट बरसाने के लिए भी कहा.

Khesari Lal Yadav New song

“जोड़ी बना दी मजनू लैला के” सॉन्ग को खेसारी के साथ-साथ सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ निशा पांडेय स्क्रीन शेयर करती दिखी.

Khesari lal yadav new song viral

इसके गीतकार भागीरथ पाठक हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वहीं, इसके डांस मास्टर असलम खान हैं. डीओपी योगेश सिंह हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Khesari Lal Yadav Song

खेसारीलाल यादव का इससे पहले कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” रिलीज हुआ था, जिसपर लाखों व्यूज आए थे. गाने को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था.

khesari lal yadav

खेसारीलाल के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. फैंस उनके गानों पर जमकर लाइक्स बरसाते है. सोशल मीडिया पर भी उनके पोस्ट भी जमकर लाइक्स आते है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments