Wednesday, September 27, 2023
spot_img

Jawan Box Office Collection Day 4: संडे को 'जवान' ने मचाया गदर, इस हफ्ते होगी 300 करोड़ के क्लब में शामिल

Jawan Box Office Collection Day 4

शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ हर दिन बॉक्स ऑफस पर कमाल कर रही है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. हर दिन मूवी रिकॉर्ड तोड़ रही है.

Jawan Box Office Collection Day 4

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान ने चौथे दिन 81 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है. हालांकि ये शुरूआची आंकड़े है और इसमें थोड़ा फेर बादल हो सकता है.

Jawan Box Office Collection Day 4

अभी तक जवान ने रिलीज के बाद रविवार को सबसे ज्यादा कमाई की है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 287 करोड़ 06 लाख रुपये कमा चुकी है. वहीं, फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 384.69 करोड़ की तगड़ी कमाई कर ली है.

Jawan Box Office Collection Day 4

शाहरुख खान स्टारर मूवी अब 300 करोड़ के बहुत करीब है. मूवी में नयनतारा, विजय सेतुपति के अलावा सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, प्रियामणि हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने इसमें कैमियो किरदार निभाया है.

Jawan Box Office Collection Day 4

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान कुछ ही समय सनी देओल स्टारर गदर-2 का रिकॉर्ड (500 करोड़) तोड़ सकती है. बता दें कि गदर 2 को रिलीज हुए 30 दिन से ज्यादा हो गया है.

Jawan Box Office Collection Day 4

कंगना रनौत ने जवान की कमाई देखते हुए शाहरुख खान को गॉड ऑफ सिनेमा बता दिया था. उन्होंने कहा था, शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी सिनेमा को न केवल उनके हग या डिंपल के लिए बल्कि कुछ गंभीर दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है.

Jawan Box Office Collection Day 4

जवान के ब्लॉकबस्टर होने का दर्जा मिलने पर करण जौहर ने शाहरुख खान की तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर लिखा था, ‘सम्राट. इसके अलावा कई सेलेब्स जवान की सफलता पर किंग खान को बधाई दे रहे है.

Jawan Box Office Collection Day 4

साल 2023 खान के लिए यादगार बनने जा रहा है. पहले जनवरी में रिलीज हुई पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. उसके बाद जवान बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है.

Jawan Box Office Collection Day 4

जवान के रिलीज से पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. उनके साथ नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन भी नजर आए थे.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments