Sunday, December 10, 2023
spot_img

Jhalak Dikhhla Jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,LIST

Jhalak Dikhhla Jaa 11

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11, 11 नवंबर 2023 से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है. शो के कंफर्म प्रतियोगियों की लिस्ट सामने आ गई है. चलिए आपको बताते है कि इस सीजन कौन-कौन सेलेब्स है.

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब झलक दिखला जा 11 में भाग ले रहे है. दीपिका ने शो का नया प्रोमो शेयर कर लिखा था, ‘मैं शांत नहीं रह सकती!! मेरा सितारा यहां धूम मचाने के लिए है…लव यू…’.

तनीषा मुखर्जी

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में देखेंगे. तनीषा इससे पहले बिग बॉस 7 में नजर आई थी, जिसमें वो उपविजेता बनकर उभरीं.

Shiv Thakare

बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के बाद शिव ठाकरे झलक दिखला जा सीजन 11 में आने के लिए तैयार हैं. उनके चाहने वाले शो में देखने के लिए काफी उत्साहित है.

Urvashi Dholakia

उर्वशी ढोलकिया झलक दिखला जा सीजन 11 में भाग लेकर एक बार फिर स्क्रीन पर जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. आखिरी बार वो नागिन 6 में नजर आई थी.

anjali anand

हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अंजलि आनंद नजर आई थी. अब वो झलक दिखला जा 11 में नजर आने वाली है. इसके पहले वो खतरों के खिलाड़ी 13 में भी दिख चुकी है.

rajiv thakur

द कपिल शर्मा शो में हाल ही में कॉमेडियन राजीव ठाकुर नजर आए थे. वह अब झलक दिखला जा 11 के कंफर्म प्रतियोगियों में से हैं.

sangeeta phogat

इसके अलावा आमिर अली, संगीता फोगट, करुणा पांडे झलक दिखला जा 11 में नजर आ सकते है. कहा जा रहा है कि आद्रिजा सिन्हा, राजीव ठाकुर भी डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरेंगे.

Sumbul Touqeer Shivangi Joshi

शो में शिवांगी जोशी, आयशा सिंह, सुम्बुल तौकीर खान नजर नहीं आएंगे. अफवाह थी कि कुशाल टंडन, तेजस्वी प्रकाश शो को होस्ट करेंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि गौहर खान और ऋत्विक धनजानी इसे होस्ट करेंगे.

malaika arora

फराह खान और मलाइका अरोड़ा को जज के रूप में पुष्टि की गई है और पैनल में अभिनेता अरशद वारसी भी शामिल होंगे.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments