सुम्बुल तौकीर अब नये सीरियल काव्या एक जज़्बा, एक जुनून में नजर आएगी. शो में वो एकदम नये लुक और अंदाज में दिखेगी. धारावाहिक में एक्ट्रेस एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाएंगी.

सुम्बुल तौकीर का शो इमली दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. शो में वो इमली का रोल प्ले करती थी. इस रोल ने उन्हें खूब लोकप्रियता दी.

सुम्बुल तौकीर शो काव्या के लिए मोटी रकम चार्ज कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून के लिए सुम्बुल प्रति दिन लगभग 75,000 से 80,000 रुपये चार्ज कर रही है.
सुम्बुल तौकीर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है.

सुम्बुल तौकीर सीरियल काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून में काव्या की भूमिका में है. उनकी भूमिका इमली से बहुत अलग होगी क्योंकि वह आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी. शो जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है.

सुम्बुल तौकीर ने अबतक कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. म्यूजिक वीडियो से लेकर टीवी सीरियल तक, उन्होंने शोबिज की दुनिया में तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.

सुम्बुल, सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आई थी. हालांकि वो शो जीत नहीं पाई, लेकिन अपने खेल से उसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा था.

सुम्बुल तौकीर ने रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ का भी हिस्सा थीं और आज, वह टेलीविजन पर नंबर एक अभिनेत्री बनने के लिए एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं.

सुम्बुल तौकीर एक्टिंग के अलावा अपनी ग्लैमरस तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद स्टाइलिश फोटोज मौजूद है.
Source link
Recent Comments