Tuesday, September 26, 2023
spot_img

Kavya: गांव की छोरी 'इमली' बनी अब IAS, काव्या शो के लिए एक्ट्रेस ले रही मोटी रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान

sumbul touqeer

सुम्बुल तौकीर अब नये सीरियल काव्या एक जज़्बा, एक जुनून में नजर आएगी. शो में वो एकदम नये लुक और अंदाज में दिखेगी. धारावाहिक में एक्ट्रेस एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाएंगी.

sumbul touqeer

सुम्बुल तौकीर का शो इमली दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. शो में वो इमली का रोल प्ले करती थी. इस रोल ने उन्हें खूब लोकप्रियता दी.

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल तौकीर शो काव्या के लिए मोटी रकम चार्ज कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून के लिए सुम्बुल प्रति दिन लगभग 75,000 से 80,000 रुपये चार्ज कर रही है.

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल तौकीर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है.

sumbul touqeer

सुम्बुल तौकीर सीरियल काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून में काव्या की भूमिका में है. उनकी भूमिका इमली से बहुत अलग होगी क्योंकि वह आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी. शो जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है.

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल तौकीर ने अबतक कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. म्यूजिक वीडियो से लेकर टीवी सीरियल तक, उन्होंने शोबिज की दुनिया में तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल, सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आई थी. हालांकि वो शो जीत नहीं पाई, लेकिन अपने खेल से उसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा था.

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल तौकीर ने रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ का भी हिस्सा थीं और आज, वह टेलीविजन पर नंबर एक अभिनेत्री बनने के लिए एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं.

sumbul touqeer

सुम्बुल तौकीर एक्टिंग के अलावा अपनी ग्लैमरस तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद स्टाइलिश फोटोज मौजूद है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments