Wednesday, October 4, 2023
spot_img

Maang Bharo Sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस

Bhojpuri Films

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके बिहार के कलाकार राहुल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म “मांग भरो सजना” को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में मेघाश्री मुख्य भूमिका में है, जिसकी मांग राहुल शर्मा भरते नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन होने वाली है. इन दोनों कलाकारों की फिल्म “मांग भरो सजना” की शूटिंग इसी महीने के 29 तारीख शुरू होनी है.

Bhojpuri Films

इससे पहले आप राहुल शर्मा और मेघा श्री को लेकर कोई निष्कर्ष पर पहुंचे, हम बता दें कि फिल्म “मांग भरो सजना” में राहुल शर्मा की को-स्टार मेघाश्री है. जबकि इससे पहले राहुल ने अपनी सुपर डुपर हिट डेब्यू फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था, जिसका निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर से निर्माता अनीता शर्मा द्वारा किया गया था और प्रस्तुतकर्ता प्रदीप के शर्मा थे जिन्हें भोजपुरी फिल्मों का शो मैन भी कहा जाता है.

Bhojpuri Films

अब यही शोमैन प्रदीप कुमार शर्मा लेखक निर्देशक राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में अपनी फिल्म “मांग भरो सजना” का निर्माण करने में जुट गए हैं. जिसकी शूटिंग आगामी 29 अगस्त से लखनऊ के खूबसूरत वीडियो पर होनी है.

Bhojpuri Films

अपनी इस नई फिल्म को लेकर राहुल शर्मा ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी कहानी और कथा वाली फिल्म को करना मेरी प्रायरिटी रही है, इस फिल्म की कहानी के ग्राउंड्स भी बेहद शानदार लगे, इसके बाद मैं फिल्म को हां कर दी, लकिली अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और फिल्म को लेकर अभी से ही तैयारियां भी शुरू कर दी है,

Bhojpuri Films

पिछली फिल्म में अक्षरा सिंह से हमने भोजपुरी स्क्रीन की बारीकियों को करीब से देखा था, इसलिए अब मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म में मुझे इतनी परेशानी नहीं होगी, जितना मुझे अपनी डेब्यू फिल्म डार्लिंग में हुई थी, हालांकि उसे फिल्म के कास्ट एंड क्रु बेहद सपोर्टिव थे, मगर आज मुझे विश्वास है कि अपनी इस नई फिल्म में मुझे कोई परेशानी नहीं होने वाली है, एक बार फिर से मेरा वह प्रयास रहेगा कि जिस भरोसे को महीने अपनी पहली फिल्म में जनता के बीच जीता है, उसको अपनी आने वाली इस फिल्म के जरिए भी जारी रखूं,

Bhojpuri Films

आपको बता दें कि फिल्म “मांग भरो सजना” में इस बार राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. निर्देशन के साथ-साथ इस फिल्म का लेखन भी राकेश त्रिपाठी ने किया है. जबकि फिल्म “मांग भरो सजना” बाबा मोशन पिक्चर कृत और प्रदीप के शर्मा प्रस्तुति में हो रही है। फिल्म की निर्माता अनीता शर्मा हैं. फिल्म “मांग भरो सजना” में कुणाल सिंह, देव सिंह, विनीत विशाल, रोहित सिंह मटरु, वीणा पांडे,मोना राय और के के गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments