Thursday, December 7, 2023
spot_img

Nilotpal Mrinal Chhath Geet 2023: नीलोत्पल मृणाल का नया छठ गीत 'डूबतो प शीश नवैया' रिलीज, देखें वीडियो

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

कवि और सिंगर नीलोत्पल मृणाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 76.8K लोग फॉलो करते हैं.

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

बेस्टसेलर किताब ‘डार्क हॉर्स’ के लेखक नीलोत्पल मृणाल नया छठ गीत लेकर आए है. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

झारखंड के रहने वाले नीलोत्पल मृणाल के छठ गीत डूबतो प शीश नवैया को लोग पसंद कर रहे है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, इस बार के गीत में छठ का गाना नहीं, मईया की कृपा ने छठ पर गाना लिखवाया है.

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

नीलोत्पल ने लिखा, छठ के उस सामाजिक, मानवीय,सांस्कृतिक मूल्यों को सहज देशज बोल में लिखा है जिसके लिए छठ केवल हमारे लिए नहीं बल्कि किसी भी मानव सभ्यता के लिए जरूरी है.

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

छठ गीत डूबतो प शीश नवैया को नीलोत्पल ने लिखा और गाया है. इसका म्यूजिक सुशांत अस्थाना ने दिया है, जबकि इसके कैमरामैन लकी संतोष है.

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

डूबतो प शीश नवैया की शूटिंग कई जगहों पर हुई है, जिसमें दुमका और भोपाल शामिल है. गाने पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर रचना.

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,नीलोत्पल सर बहुत बहुत आभार इतना शानदार प्रस्तुति के लिए. एक यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया गीत और बहुत ही बढ़िया कॉन्सेप्ट के साथ. भैया का गाना इस बार भी छठ घाटों पर जिंदाबाद रहेगा. एक यूजर ने लिखा, बिहार की संस्कृति को समेटी आपका ये गीत जब मैं भोर में सुना तो सच में मन मस्तिक आलोकित हो उठा. जय हो छठी मईया.

Nilotpal Mrinal Chhath Geet

उत्तर भारत और बिहार-झारखंड में छठ पूजा को खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. नहाय खाय से पर्व की शुरुआत होती है. इस साल छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू हो रहा है.

नीलोत्पल मृणाल

दुमका के नोनीहाट के रहने वाले साहित्यकार नीलोत्पल के कई किताबें बेस्ट सेलर में शुमार हैं. इसमें डार्क हॉर्स, औघड़ और यार जादूगर मुख्य है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments