Wednesday, September 27, 2023
spot_img

Rajinikanth In Ranchi: झारखंड के इस मंदिर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, रांची के योगदा आश्रम में लगाया ध्यान

Rajinikanth In ranchi

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इस समय अपनी फिल्म जेलर को लेकर चर्चा में है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सारा प्यार मिल रहा है. इस बीच रजनीकांत राजधानी रांची पहुंचे. वो रांची स्थित योगदा आश्रम पहुंचे, जहां से उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Rajinikanth In ranchi

रजनीकांत परमहंस योगानंद के शिष्य हैं. रांची में परमहंस योगानंद के ध्यानकेंद्र में ध्यान के दौरान रजनीकांत ने काफी पॉजिटिविटी भी महसूस किया. योगदा आश्रम से जुड़े स्वामी एकत्वानंद ने बताया कि, रजनीकांत ने करीब योगानंदजी के कमरे में करीब एक घंटा बिताया.

Rajinikanth In ranchi

ध्यान के बाद रजनीकांत ने योगदा आश्रम के वरिष्ठ संन्यासियों के साथ मुलाकात और आध्यात्मिक परामर्श किया. उनकी तसवीरें भी सामने आए है. बता दें कि थलाइवा रांची के योगदा आश्रम में दूसरी बार आये हैं.

Rajinikanth In ranchi

योगदा आश्रम के अलावा रजनीकांत रजरप्पा मंदिर भी गए, जहां उन्होंने छिन्नमस्तिका मां की पूजा की. इसके अलावा एक्टर ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों संग तसवीरें भी क्लिक करवाई.

Jailer

रजनीकांत की मूवी जेलर को रिलीज हुए सात दिन हो गए है. नेल्सन द्वारा निर्देशित, जेलर एक एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जो 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में कन्नड़ स्टार शिव राजकुमार, मलयालम स्टार मोहनलाल और बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ भी है.

Jailer

16 अगस्त को रिलीज हुए फिल्म ‘जेलर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में इसने 225.65 करोड़ रुपये की कमाई की है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments