Sunday, June 4, 2023
spot_img

रांची की उभरती प्लेबैक सिंगर स्वाति प्रसाद का नया गाना Ranchi के छोरे इस दिन होगा रिलीज, पोस्टर आया सामने

Ranchi Ke Chhore Song: झारखंड की राजधानी रांची की बेटी स्वाति प्रसाद (Swati Prasad) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. स्वाति अक्सर अपने व्लॉग को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है. इस समय वो अपने नये गाने रांची के छोरे को लेकर चर्चा में है. इसका रिलीज डेट सामने आ गया है. बता दें कि स्वाति ने कौन बनेगा करोड़पति का टाइटल सांग गाकर लोकप्रियता बटोरी थी.

स्वाति प्रसाद का नया गाना रांची के छोरे

रांची की उभरती प्लेबैक सिंगर स्वाति प्रसाद का नया गाना रांची के छोरे 1 जून को रिलीज हो रहा है. गाने का पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो कूल अंदाज में दिख रही है. गाना उनके यूट्यूब चैनल स्वाति प्रसाद ऑफिशियल पर जारी होगा. गाने में रांची के अलग-अलग जगह, भोजन, संस्कृति, परंपरा, झारखंड संगीत वाद्ययंत्र का यूज किया गया है. सॉन्ग रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन ही बच गए है. बता दें कि टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के टाइटल ट्रैक में अपनी आवाज देने के अलावा उन्होंने आइजीटी में उपविजेता का ताज हासिल किया था.

स्वाति के बारे में जानें ये बातें

स्वाति को बचपन से ही संगीत का शौक था. उन्होंने छह साल की उम्र से ही प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत सीखा है. रांची में रहते हुए छोटे-मोटे शो करती थी. रांची दूरदर्शन की आर्टिस्ट भी रही हैं. उन्होंने बचपन से ठान लिया था कि उन्हें प्ले बैग सिंगर बनना है. बॉलीवुड में पहुंचना बचपन से ही एक सपना था़, जिसे स्वाति ने अपनी मेहनत और लगन से पूरा कर लिया है. इसके लिए स्वाति ने अपना जॉब तक छोड़ दिया. जॉब करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का सफर खुद तय किया. उसके बाद निकल पड़ी मुंबई नगरी और फिर कारवां बनता गया. वह झारखंड आइडियल भी रह चुकी हैं. इंटर स्कूल कंपीटिशन में संगीत सरताज से भी नवाजा जा चुका है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments