Saturday, June 3, 2023
spot_img

Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिसके प्यार में डूबे 60 साल के आशीष विद्यार्थी, PICS

Ashish Vidyarthi Rupali Barua

एक्टर आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ संग सात फेरे ले लिए. शादी की तसवीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. एक्टर के फैंस जानना चाहते है कि रुपाली कौन है.

Rupali Barua

रुपाली बरुआ बला की खूबसूरत है, जिसकी खूबसूरती पर आशीष विद्यार्थी अपना दिल हार गए. रुपाली और आशीष के उम्र में 10 साल का अंतर है. एक्टर 60 साल के है और वो 50 साल की है.

Rupali Barua

रुपाली बरुआ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नहीं रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1,968 लोग फॉलो करते है और वो सिर्फ 991 लोगों को फॉलो करती है. उन्होंने 295 पोस्ट किया है.

Rupali Barua

रुपाली बरुआ असम के गुवाहाटी से है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक असमिया फैशन उद्यमी है. उनका कोलकाता में NAMEG नाम से फैशन स्टोर है.

Rupali Barua

रुपाली बरुआ रील्स वीडियोज भी बनाती है. उनके इंस्टाग्राम पर कई सारे रील्स वीडियोज है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन देते दिख रही है.

Rupali Barua

INSTAGRAMएक ऑनलाइन एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा कि इस उम्र में शादी करना एक असाधारण अहसास है. आशीष और रूपाली बरुआ ने सुबह-सुबह कोर्ट मैरिज की और इसके बाद दोस्तों और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पार्टी की


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments