Thursday, December 7, 2023
spot_img

Barsatein के लिए मेकर्स की पहली पसंद नही थी शिवांगी जोशी, इन 5 एक्ट्रेसेस को मिला था पहले ऑफर

shivangi joshi

शिवांगी जोशी टीवी जगत का एक जाना-पहचाना नाम है. शिवांगी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनके बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.

Barsatein- Mausam Pyaar Ka

शिवांगी जोशी इन दिनों सीरियल बरसातें में दिख रही है. एक्ट्रेस इसनें आराधना का किरदार निभा रही है. हालांकि इससे पहले उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभाकर खूब लोप्रियता हासिल की.

Barsatein- Mausam Pyaar Ka

सीरियल बरसातें में शिवांगी जोशी, कुशल टंडन संग स्क्रीन शेयर कर रही है. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. सीरियल में दोनों की लव-स्टोरी दिखाई जा रही है.

जेनिफर विंगेट

बरसातें के लिए शिवांगी जोशी से पहले मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेस से बात की. रिपोर्ट्स की मानें तो आराधना का रोल जेनिफर विंगेट को ऑफर हुआ था. हालांकि, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

Saanvie Tallwar

सीरियल बरसातें के लिए सानवी तलवार ने ऑडिशन दिया था. हालांकि इस टेस्ट में वो पास नहीं हो पाई. बता दें कि सानवी कई सीरियल्स में काम कर चुकी है.

Gurpreet Bedi

बरसातें का ऑफर गुरप्रीत बेदी को भी मिला था. गुरप्रीत कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थीं, इसलिए वो इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर पाई. वो अबतक प्यार के सात वचन धरमपत्नी, दिल ही तो है, लौट आओ में काम कर चुकी है.

Yogita Bihani

योगिता बिहानी को बरसातें के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन वो सीरियल्स में काम नहीं करना चाहती थी और इस वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था.

Nirisha Basnett

धारावाहिक जिद्दी दिल माने ना और अलादीन- नाम तो सुना फेम एक्ट्रेस निरीशा को आराधना के रोल का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

Shivangi Joshi

जिसके बाद बरसातें का ऑफर शिवांगी जोशी को मिला और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. गौरतलब है कि शो बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है.

yeh rishta kya kehlata hai

शिवांगी जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभाती थी. इस रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया. शो में उनकी जोड़ी मोहसिन खान के साथ बनी थी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments