शिवांगी जोशी टीवी जगत का एक जाना-पहचाना नाम है. शिवांगी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनके बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.

शिवांगी जोशी इन दिनों सीरियल बरसातें में दिख रही है. एक्ट्रेस इसनें आराधना का किरदार निभा रही है. हालांकि इससे पहले उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभाकर खूब लोप्रियता हासिल की.

सीरियल बरसातें में शिवांगी जोशी, कुशल टंडन संग स्क्रीन शेयर कर रही है. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. सीरियल में दोनों की लव-स्टोरी दिखाई जा रही है.

बरसातें के लिए शिवांगी जोशी से पहले मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेस से बात की. रिपोर्ट्स की मानें तो आराधना का रोल जेनिफर विंगेट को ऑफर हुआ था. हालांकि, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

सीरियल बरसातें के लिए सानवी तलवार ने ऑडिशन दिया था. हालांकि इस टेस्ट में वो पास नहीं हो पाई. बता दें कि सानवी कई सीरियल्स में काम कर चुकी है.

बरसातें का ऑफर गुरप्रीत बेदी को भी मिला था. गुरप्रीत कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थीं, इसलिए वो इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर पाई. वो अबतक प्यार के सात वचन धरमपत्नी, दिल ही तो है, लौट आओ में काम कर चुकी है.

योगिता बिहानी को बरसातें के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन वो सीरियल्स में काम नहीं करना चाहती थी और इस वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था.

धारावाहिक जिद्दी दिल माने ना और अलादीन- नाम तो सुना फेम एक्ट्रेस निरीशा को आराधना के रोल का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

जिसके बाद बरसातें का ऑफर शिवांगी जोशी को मिला और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. गौरतलब है कि शो बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है.

शिवांगी जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभाती थी. इस रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया. शो में उनकी जोड़ी मोहसिन खान के साथ बनी थी.
Source link
Recent Comments