शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन स्टारर बरसातें सीरियल इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है और इसकी कहानी भी बेहद अलग है. शिवांगी शो में आराधना का रोल प्ले कर रही है, लेकिन क्या आप जानते है कि आराधना का किरदार किस-किस ने रिजेक्ट किया था.
शिवांगी जोशी आराधना में कर रही काम
शिवांगी जोशी इन दिनों सीरियल बरसातें में नजर आ रही है. शिवांगी इस बार बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं. वह साड़ी पहने नजर आती हैं और उनका लुक बेहद सुन्दर है. शो में कुशाल टंडन संग उनकी जोड़ी काफी जच रही है.
Jennifer Winget ने इस वजह से ठुकराया शो

बरसातें के लिए शिवांगी जोशी मेकर्स की पहली पसन्द नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आराधना का किरदार जेनिफर विंगेट को ऑफर हुआ था. हालांकि, पर्सनल कमिटमेंट के कारण वो उस ऑफर को स्वीकर नहीं कर पाई.
Saanvie Tallwar फेल हो गई ऑडिशन में

सानवी तलवार ने सीरियल बरसातें के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. सानवी कई धारावाहिक में काम कर चुकी है, जिसमें ये कहां आ गए हम, ओ गुजरिया, चंद्र नंदिनी शामिल है.
Yogita Bihani ने रिजेक्ट की बरसातें

योगिता बिहानी का भी नाम बरसातें सीरियल के लिए सामने आया था. उन्हें शो में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन वो हिंदी सिनेमा में अपना करियर बनाना चाहती थीं. योगिता विक्रम वेधा, द केरला स्टोरी जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा वो सीरीयल दिल ही तो है में काम कर चुकी है.
Gurpreet Bedi को भी मिला था शो का ऑफर

गुरप्रीत बेदी को बरसातें का ऑफर मिला था, लेकिन ह कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थीं. हालांकि इस वजह से उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. गुरप्रीत कई सीरीयल्स में काम कर चुकी है, जिसमें प्यार के सात वचन धरमपत्नी, दिल ही तो है, लौट आओ शामिल है.
Nirisha Basnett ने ठुकराया शो का ऑफर

निरीशा को आराधना की भूमिका की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने शो को अस्वीकार कर दिया था. हालांकि किस वजह से उन्होंने शो में काम करने से मना कर दिया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वो धारावाहिक जिद्दी दिल माने ना और अलादीन- नाम तो सुना होगा में काम कर चुकी है.
कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी

बरसातें में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी मुख्य भूमिका में हैं और फैंस को नई जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. बता दें कि यह शो बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है.
Source link
Recent Comments