Thursday, December 7, 2023
spot_img

कपिल शर्मा के नये शो से बाहर हुई सुमोना चक्रवर्ती! कृष्णा अभिषेक-अर्चना गौतम सहित इन्हें मिली जगह

Kapil Sharma and sumona Chakravarti

कॉमेडियन कपिल शर्मा दर्शकों के लिए नया शो लेकर आ रहे हैं. शो में कृष्णा अभिषेक, अर्चना गौतम, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर नजर आएंगे, लेकिन इसमें सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिख रही है.

Kapil sharma

कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर आएगा. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सिर्फ घर बदला है…परिवार नहीं.

Kapil Sharma

वीडियो में कपिल अपनी टीम से फैंस को काफी फनी तरीके से मिलवाते दिख रहे हैं. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शो का नाम क्या है. एक यूजर ने लिखा, कब आएगा शो.

Kapil Sharma and Sunil Grover

कपिल शर्मा के वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, सुनील ग्रोवर को भी शो में बुला लो. बता दें कि फैंस काफी लंबे समय से सुनील को कपिल के शो में देखना चाहते है.

Sumona Chakravarti

वहीं, वीडियो में सुमोना को ना पाकर फैंस थोड़े अपसेट भी है. सुमोना, कपिल शर्मा के साथ काफी लंबे समय से शो करती आ रही है. वो उनके साथ विदेश में शो के होने वाले कॉन्सर्ट में शामिल रहती है. ऐसे में फैंस उन्हें ना पाकर काफी दुखी हो गए है.

Kapil Sharma archana puran singh

नेटफ्लिक्स ने अपने प्रेस रिलीज में शो को लेकर कहा, यह एक स्टैंडअलोन कॉमेडी विशेष नहीं है, लेकिन ताजा नयी सीरीज हर एपिसोड में दोगुनी हंसी और भरपूर मनोरंजन का वादा करती है.

Kapil Sharma

कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, स्टार या रॉकस्टार, कॉमेडी सर्कस, झलक दिखला जा 6, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो में काम किया हुआ है. इन सबमें सबसे ज्यादा कपिल शर्मा शो पॉपुलर हुआ.

Kapil Sharma

उन्होंने 2015 में रोमांटिक-कॉमेडी किस किसको प्यार करूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आखिरी बार वो ज्विगाटो में नजर आए थे.

kapil sharma

2018 में कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी किया था. जिसके बाद कपल ने अपने फिल्मी दोस्तों के साथ लिए रिसेप्शन पार्टी रखा था.

Kapil Sharma

बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह कोई रहस्य नहीं है कि कपिल को गाना पसंद है और उनकी आवाज काफी अच्छी है. कपिल गायक बनने का सपना लेकर मुंबई आये थे, लेकिन किसमत को कुछ और मंजूर था.




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments