कॉमेडियन कपिल शर्मा दर्शकों के लिए नया शो लेकर आ रहे हैं. शो में कृष्णा अभिषेक, अर्चना गौतम, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर नजर आएंगे, लेकिन इसमें सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिख रही है.

कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर आएगा. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सिर्फ घर बदला है…परिवार नहीं.

वीडियो में कपिल अपनी टीम से फैंस को काफी फनी तरीके से मिलवाते दिख रहे हैं. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शो का नाम क्या है. एक यूजर ने लिखा, कब आएगा शो.

कपिल शर्मा के वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, सुनील ग्रोवर को भी शो में बुला लो. बता दें कि फैंस काफी लंबे समय से सुनील को कपिल के शो में देखना चाहते है.

वहीं, वीडियो में सुमोना को ना पाकर फैंस थोड़े अपसेट भी है. सुमोना, कपिल शर्मा के साथ काफी लंबे समय से शो करती आ रही है. वो उनके साथ विदेश में शो के होने वाले कॉन्सर्ट में शामिल रहती है. ऐसे में फैंस उन्हें ना पाकर काफी दुखी हो गए है.

नेटफ्लिक्स ने अपने प्रेस रिलीज में शो को लेकर कहा, यह एक स्टैंडअलोन कॉमेडी विशेष नहीं है, लेकिन ताजा नयी सीरीज हर एपिसोड में दोगुनी हंसी और भरपूर मनोरंजन का वादा करती है.

कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, स्टार या रॉकस्टार, कॉमेडी सर्कस, झलक दिखला जा 6, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो में काम किया हुआ है. इन सबमें सबसे ज्यादा कपिल शर्मा शो पॉपुलर हुआ.

उन्होंने 2015 में रोमांटिक-कॉमेडी किस किसको प्यार करूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आखिरी बार वो ज्विगाटो में नजर आए थे.

2018 में कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी किया था. जिसके बाद कपल ने अपने फिल्मी दोस्तों के साथ लिए रिसेप्शन पार्टी रखा था.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह कोई रहस्य नहीं है कि कपिल को गाना पसंद है और उनकी आवाज काफी अच्छी है. कपिल गायक बनने का सपना लेकर मुंबई आये थे, लेकिन किसमत को कुछ और मंजूर था.
Recent Comments