Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक

Disha Vakani

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में नजर नहीं आती. उनकी वापसी का फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो और तसवीरें सामने आई है.

Disha Vakani

दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से साल 2017 में ब्रेक लिया था और तब से उनकी वापसी शो में नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के वापस आने की उम्मीद शो में काफी कम है.

Disha Vakani

वायरल तसवीरों में दिशा पति मयूर पाडिया, बेटी और बेटे के साथ नजर आई. परिवार एक नवरात्रि पंडाल में नजर आई. पिंक और सुनहरे रंग की साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

Disha Vakani

दिशा पैपराजी के कैमरों में कैद हो गई. उनके साथ उनके पति मयूर और उनके बच्चे भी दिखे. उनका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें देखकर काफी खुश है.

Disha Vakani

24 नवंबर 2015 को दिशा ने मयूर पंड्या नाम के बिजनेसमैन से शादी की. एक्ट्रेस ने नवंबर 2017 को बेटी स्तुति पंड्या को जन्म दिया था.

Disha Vakani

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. उनका बोलने का जो स्टाइल है शो में वो हर किसी का ध्यान खींच लेता है.

jethalal and dayaben

दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी काफी जमती है. दोनों शो में पति-पत्नी का किरदार निभाते थे. हालांकि शो में दिशा के जाने के बाद उनकी जगह अबतक किसी ने नहीं ली है.

Disha Vakani

दिशा ने कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा वकानी ने काफी बोल्ड सीन दिए थे. फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था.

disha vakani

दिशा वाकनी ने फूल और आग, देवदास, मंगल पांडे: द राइजिंग और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है. हालांकि उन्हें पहचान दयाबेन के किरदार ने दी.

Dayaben and jethalal

अब देखना है कि दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कब वापसी करती है. फिलहाल तो फैंस को इसके लिए इंतजार करना होगा.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments