Sunday, March 26, 2023
spot_img

Raaz फिल्म में अपनी डरावनी चीख से सबको डराने वाली भूतनी अब कर रही है ये काम, जानिये उनके बारे में सबकुछ

बिपाशा बसु की फिल्म राज तो सबने देखी ही होगी. इस फिल्म को देखकर आज भी रातों की नींद उड़ जाती है और लोग अकेले कहीं जाने और सोने से डरते हैं. फिल्म में जो भूतनी थी, उसकी चीखें सुनकर लोगों की सांसे थाम जाती थी. ऐसे में आज हम आपको उसी भूतनी यानी मालिनी शर्मा के बारे में बताएंगे, कि आजकल वो क्या कर रही हैं.

राज फिल्म की डरावनी भूतनी

मालिनी शर्मा ने बतौर मॉडल अपना काम शुरू किया था. बाद में उन्हें फिल्मों के साथ-साथ कई सीरियल्स के भी ऑफर मिले. उन्होंने सावन में लग गई आग, क्या सूरत है, रांझर, कितनी अकेली और राज जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. उनके शानदार काम के लिए साल 2003 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड भी मिला था.

Raaz
Raaz

गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं मालिनी शर्मा

लव लाइफ की बात करें तो मालिनी ने मॉडल प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी, हालांकि 2001 में उनका तलाक हो गया. मालिनी ने राज फिल्म के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और आज वो गुमनामी की जिंदगी जी रही है. अब न तो एक्ट्रेस कैमरे के सामने आती हैं, न ही कहीं स्पॉट की जाती है. आपको बता दें कि राज फिल्म में मालिनी को भटकती आत्मा के रूप में दिखाया गया है, जो संजना को तंग करती है. झूमर से खून गिरने का सीन हो या फिर प्रोफेसर के शरीर में घुसकर जंगल में डराना. इन सब किरदार में एक्ट्रेस ने कमाल का काम किया है.

ये है फिल्म की कहानी

साल 2002 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म राज की कहानी एक युवा कपल की है, जो अपने शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए ऊटी के जगहों में जाते हैं. वहां एक घर में रहते है, जिसमें भूतनी का वास होता है. ये भूतनी कोई और नहीं बल्कि उसके पति की पहली प्रेमिका होती है. बाद ये भूतनी बिपाशा के अंदर घूस जाती है और उसे मारने का सोचती है. हालांकि अंत में बिपाशा अपने पति को भूतनी के चंगूल से बचाती है. फिल्म में बिपाशा बसु, डीनो मोरिया और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका में है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments