Monday, March 27, 2023
spot_img

Bigg Boss 16 में इस बार कंटेस्टेंट ने नये गेम प्लान से मचाया था धमाल,अब सीजन खत्म होने के बाद फैंस कर रहें मिस

पिछले सीजन से ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जहां कुछ अच्छी दोस्ती शो के अंत में खत्म हो गई है. लेकिन इस सीजन में मंडली फाइनल्स तक एक दूसरे के लिए खड़े रहें और आखिर में मंडली का सदस्य ही ट्रॉफी लेकर घर गया.

अक्सर यह माना जाता है कि अगर आप कंटेंट बनाना चाहते हैं, तो बिग बॉस के घर में लव एंगल होना जरूरी है, लेकिन इस बार यह देखा गया कि लव एंगल्स ने गेम में आगे बढ़ने में कोई मदद नहीं की. चाहे वह शालीन भनोट- टीना दत्ता हों या सौंदर्या शर्मा-गौतम विग का.

बिग बॉस ने हमेशा कई ऐसे टास्क देखे हैं, जहां प्रतियोगियों को फिजिकली टॉर्चर किया जाता है. इस सीजन में भी फिनाले में जाने के लिए प्रतियोगी ने कई परेशानियां झेली और हल्दी पाउडर फेंकना काफी बड़ा मुद्दा बन गया.

सीजन जनवरी में समाप्त होने वाला था, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया. जिसके बाद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर विकास मानकतला ने घर में एंट्री की. उन्होंने अर्चना गौतम की मिमिक्री करनी शुरू की, जो बाहर काफी फेमस हुआ.

Bigg Boss 16

यह शो कनेक्शन बनाने के बारे में है, जिसके लिए आपको अच्छे से बोलने की जरूरत है, लेकिन अब्दु रोजिक हिंदी या अंग्रेजी न बोल पाने के बावजूद भी लाखों फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहें.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

सीजन 16 की ट्रॉफी रैपर एमसी स्टेन ने उठाई. बहुत से लोग हैरान थे, क्योंकि उन्होंने मान लिया था कि विजेता एक कलर्स का ही कोई फेस होगा. लेकिन ये मिथ्य भी खत्म हो गया.

Archana Gautam

अर्चना गौतम का न तो कोई लव एंगल था और न ही कोई करीबी दोस्त. ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं था, जिसे उन्होंने उठाया न हो. वह अपने दम पर पूरे घरवाले से लड़ने के लिए तैयार रहती थी, उनकी इसी सच्चाई को फैंस ने पसंद किया और वो फिनाले में चली गई.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments