Thursday, December 7, 2023
spot_img

TIGER 3 Advance Booking: धड़ाधड़ बिक रही हैं 'टाइगर 3' की टिकटें, अब इतने करोड़ की ओपनिंग मिलना तो तय

TIGER 3 Advance Booking

टाइगर 3, 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमराश हाशमी स्टारर मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज है. फैंस मूवी को लेकर काफी उत्साहित है.

TIGER 3 Advance Booking

टाइगर 3 में इमराश हाशमी विलेन के रोल में दिखेंगे. इमराश इस बार अलग अंदाज में दिखेंगे, जो उनके फैंस ने कभी नहीं देखा होगा. ट्रेलर में एक्टर का अंदाज देख उनके चाहने वाले काफी इम्प्रेस हो गए थे. ये पहली बार होगा जब इमरान विलेन के रोल में दिखेंगे.

TIGER 3 Advance Booking

टाइगर 3 की बुकिंग शनिवार को ओपन कर दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, सलमान की फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक होने वाली है.

TIGER 3 Advance Booking

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने अपने 2D संस्करणों के लिए 90 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है और बाकी IMAX 2D और 4DX संस्करणों से अर्जित की है.

TIGER 3 Advance Booking

बुक माय शो का दावा है कि ज्यादातर सिनेमाघरों में हर घंटे ‘टाइगर 3’ शो होते हैं. 12 नवंबर को सुबह 6:05 बजे, सबसे पहला शो पीवीआर आईसीओएन: फीनिक्स पैलेडियम, लोअर परेल मुंबई में होगा. जबकि रात 11:55 बजे दिवाली कई 2डी स्क्रीन पर दिन की आखिरी स्क्रीनिंग होगी.

TIGER 3 Advance Booking

‘टाइगर 3’ का सबसे पहला गैर-आईमैक्स शो मुंबई में सुबह 6:30 बजे आईनॉक्स: नीलयोग, घाटकोपर (ई) में है. बता दें कि फिल्म की टिकटें 120 रुपये से लेकर 1,600 रुपये तक में बिक रहे है.

TIGER 3 Advance Booking

टाइगर 3 के ट्रेलर को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया. ट्रेलर में टाइगर और जोया अपने बेटे के साथ दिखे थे. ट्रेलर में सलमान और कैटरीना हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स में व्यस्त नजर आ रहे हैं.

TIGER 3 Advance Booking

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो रोल करते दिखेंगे. बता दें कि सलमान खान ने भी पठान में कैमियो रोल प्ले किया था. वहीं, सुमित काडेल के अनुसार पहले दिन मूवी 30 से 40 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. पहले वीकेंड 60 करोड़ का बिजेनस होगा.

Hrithik Roshan

हाल ही में खबरें आई कि टाइगर 3 में ऋतिक रोशन की एंट्री होगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, “पठान के साथ, कबीर टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

सलमान खान आखिरी बार किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसमें एक बड़ी स्टारकास्ट ने काम किया था.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments