Friday, March 24, 2023
spot_img

Top 5 Reality Shows: बिग बॉस से लेकर केबीसी तक, ये हैं 5 सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज, LIST

Kbc 14

कौन बनेगा करोड़पति लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो साल 2000 में शुरू हुआ था और इसे तब से ही अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है. शो में हर स्टेट से लोग हॉटसीट पर अपनी किस्मत अजमाने आते है. अबतक शो के 14 सीजन हो चुके है.

salman khan bigg boss

सलमान खान का शो बिग बॉस लोगों को काफी पसन्द है. हाल ही में इसका 16वां सीजन खत्म हुआ है, जिसके विनर एमसी स्टैन बने. शो को सलमान खान ही हर बार होस्ट करते है.

Rohit Shetty

साल 2008 में शुरु हुए खतरों के खिलाड़ी इंडिया में काफी पॉपुलर हो चुका है. इस शो को पहले अक्षय कुमार होस्ट करते थे लेकिन बाद में इसे रोहित शेट्टी होस्ट करने लगे. इस रिएलिटी शो में सेलिब्रिटीज आते हैं और उन्हें अलग-अलग तरह के खतरों से खेलना होता है. इसके 12 सीजन पूरे हो चुके हैं और 13वां जल्द ही शुरु होगा.

Jhalak Dikhla Jaa

डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा का अबतक 10 सीजन हो चुका है. पहले शो में बतौर जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा होते थे. लेकिन पिछले सीजन में माधुरी दीक्षित, करण जौहर औऱ नोरा फतेही जज बनकर आए थे.

indian idol

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में सिंगर्स अपनी आवाज का जादू जजेस पर चलाते है. शो साल 2004 में शुरू हुआ था. सबसे पहले अभिजीत सावंत इसके विनर बने थे. फिलहाल शो का 13वां सीजन चल रहा है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments