Wednesday, September 27, 2023
spot_img

TOP TV News Of the Week: बिग बॉस 17 में यूट्यूबर Carry Minati मचाएंगे धमाल, एल्विश यादव को फैंस ने बनाया विनर

vatsal seth baby

इशिता दत्ता, वत्सल सेठ ने रिवील किया अपने बेटे का नाम

नए माता-पिता इशिता दत्ता और वत्सल सेठ हाल ही में नये माता-पिता बने है. कपल ने बीते दिनों अपने बेबी के नाम का खुलासा किया. साथ ही एक प्यारा सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इशिता और वत्सल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारे नन्हें का नामकरण समारोह वायु शेठ सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.”

jai soni

जय सोनी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहा अलविदा

जय सोनी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कह दिया है. उनके कैरेक्टर को अब शो में नहीं देखा जाएगा. हालांकि फैंस अभिनव को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. जय भी शूटिंग के आखिरी दिन काफी इमोशनल हो गये थे.

Bigg Boss OTT 2

जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी 2 से हुई एलिमिनेट

इधर बिग बॉस ओटीटी 2 से जिया शंकर को एलिमिनेट होना पड़ा. दरअसल मिड डे एलिमिनेशन के लिए एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया नॉमिनेट हुए थे. जिसके बाद बिग बॉस ने एक फोटो को खोलने के लिए कहा. अभिषेक ने जैसे ही कवर हटाया. उसमें जिया का नाम था.

CarryMinati in Bigg Boss 14

बिग बॉस 17 में दिव्यांका त्रिपाठी और कैरी मिनाटी की हो सकती है एंट्री

ऐसा लगता है कि बिग बॉस 17 के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है. निर्माताओं ने दिव्यांका त्रिपाठी और क्रिस्टल डिसूजा से संपर्क किया है, जो इसमें रुचि रखती हैं. कैरी मिनाटी से भी उनकी बातचीत चल रही है.

Shiv Thakare dating Daisy Shah

शिव ठाकरे डेजी शाह को डेट कर रहे हैं

एक कॉफी शॉप के बाहर देखे जाने के बाद शिव ठाकरे और डेज़ी शाह ने एक बार फिर डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. उन्होंने कहा कि वह यह सफाई नहीं देती रहेंगी कि वे सिर्फ दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर हुई.

Charu Asopa

चारु असोपा का छलका दर्द

चारू असोपा ने अपनी आपबीती सुनाई है, जब एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि उसके बाद उन्हें तीन दिनों तक बुखार रहा. एक्ट्रेस ने एक बड़े इंटरव्यू में अपने संघर्षों का जिक्र किया.

Elvish Yadav

बिग बॉस ओटीटी 2 का कौन होगा विनर

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर की घोषणा जल्द ही होगी. क्योंकि ग्रैंड फिनाले में महज 2 दिन बचे हैं. ट्विटर यूजर्स की देखें तो सभी का मानना है कि इस बार यूट्यूबर के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कोई एक विनर बन सकते हैं. हालांकि कई पोल में तो एल्विश को विनर घोषित कर दिया गया है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments