Wednesday, November 29, 2023
spot_img

TRP Report: जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल, अनुपमा से लेकर ये शोज ने दर्शकों को किया खूब मनोरंजन

Anupamaa

बार्क की 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग सामने आ गई है. स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा एक बार फिर से नंबर एक पर है. शो को रेटिंग 2.7 मिली है. ये शो जब से शुरू हुआ है तब से ही नंबर एक पर बना हुआ है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर दूसरे पर है. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है, जो दर्शकों को कहानी से बांधे हुए है. शो में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत मुख्य किरदार निभा रहे है. इसे 2.3 टीआरपी मिली है.

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है. इस सीरियल को 2.2 की रेटिंग मिली है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि विराट फिर से सई को अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता है.

Imlie

मेघा चक्रवर्ती, सीरत कपूर और करण वोहरा का शो इमली चौथे नंबर पर है. ये शो हर बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है. सीरियल को 1.8 की रेटिंग मिली है.

Faltu

आकाश आहूजा और निहारिका चौकी का शो फालतू टॉप 5 में पांचवें नंबर पर है. शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments