Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Untitled Nov 14, 2023 04:12 pm

Anupama

अनुपमा का प्रोमो देखने के बाद फैंस जानना चाहते है कि आखिर वो सबकुछ छोड़कर अमेरिका क्यों जाएगी. शो में अनुपमा का नया सफर शुरू होने वाला है. ऐसे में फैंस के मन में कई सवाल आ रहे हैं.

Anupama

अनुपमा का एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अनुपमा विदेश में दिखती है. वो काफी उदास नजर आती है और छोटी अनु को याद करती दिखती है. वो बिल्कुल अकेली दिखती है. उसे ऐसे हाल में देखकर फैंस का दिल टूट गया.

Anupama

अनुपमा अमेरिका पहुंचने का अपना सपना पूरा तो कर लेती है, लेकिन इसमें उसका परिवार पीछे छूट जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती देवी के खतरनाक प्लान के कारण वो अमेरिका चली जाती है.

Anupama

मालती देवी, अनुपमा और अनुज के बीच प्रॉब्लम खड़ी कर देगी, जिसकी वजह से वो सबकुछ छोड़ कर चली जाएगी. मालती, अनुज को भड़काएगी कि वो छोटी अनु का ख्याल नहीं रख पा रही है.

Anupama

अनुज अपनी बेटी छोटी अनु को लेकर संवेदनशील रहा है और ऐसे में एक बार फिर से अनुज और अनुपमा में अलगाव दिख सकता है. अनुपमा सबको छोड़कर अमेरिका चली जाएगी.

Anupama and Anuj

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज और अनुपमा में तलाक देखने को मिल सकता है. अनुज, अनुपमा से नफरत करेगा क्योंकि वो छोटी अनु के देखभाल करने में नाकाम रहती है.

Anupama

कहा जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अलग होकर भी एक-दूसरे के बारे में ही सोचते रहेंगे. वहीं, मालती देवी मौके का फायदा उठाकर कपाड़िया एंपायर अपने नाम कर लेगी.

anupama

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक अनुपमा द्वारा मालती देवी की उसके और छोटी अनु के बीच दरार पैदा करने की रणनीति को समझने के इर्द-गिर्द घूमता है. अनुपमा उससे छोटी अनु के वार्षिक समारोह के बारे में सूचित न करने के लिए सवाल करती है.

Anupama

रिपोर्ट्स की मानें तो मालती देवी का छोटे बेटे के रोल में अभिनेता निवेद तिवारी दिखेंगे. उनका रोल नेगेटिव होगा. वह अनुज और अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां पैदा करते नजर आएंगे.

Rupali Ganguly

अनुपमा सीरियल के जरिए गांगुली ने सात साल बाद टीवी पर वापसी की. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. आज फैंस उन्हें अनुपमा के नाम से पुकारते है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments