Saturday, June 3, 2023
spot_img

प्रियंका चोपड़ा को विवेक अग्निहोत्री ने बताया रियल लाइफ स्टार, देसी गर्ल के सपोर्ट में कह डाली यह बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लेकर हॉलीवुड क्यों गई. देसी गर्ल ने बताया कि वो इंडस्ट्री की राजनीति से काफी परेशान हो गई थी. लोग उन्हें कास्ट नहीं कर रहे थे. इसके बाद कंगना रनौत उनके सपोर्ट में उतर गई और करण जौहर को लेकर बड़ी बात कह दी. अब फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने इसपर रिएक्ट किया है.

प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में आये विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने प्रियंका चोपड़ा को रियल लाइफ स्टार कहा है. फिल्ममेकर ने ट्वीट कर लिखा, जब बड़े-बड़े दबंग दबंगई करते हैं, तो कोई घुटने टेक देता है, कोई सरेंडर कर देता है. कोई हार मान कर चला जाता है, कोई नशा करता है, कोई जान भी गंवाता है. दबंगों के इस ‘हारना असंभव’ गिरोह के खिलाफ, बहुत कम लोग हार मानते है और अपनी सफलता का यूनिवर्स बनाते है. ये हैं रियल लाइफ स्टार्स.

कंगना रनौत ने कही ये बात

कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, बॉलीवुड के बारे में प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है, लोगों ने उनके खिलाफ गैंगअप किया. उन्हें धमकाया और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया. एक सेल्फ-मेड वुमेन को भारत छोड़ना पड़ा. सभी जानते है कि करण जौहर ने उन्हें पर बैन लगा दिया था. कंगना रनौत ने अगले ट्वीट में लिखा, मीडिया ने करण जौहर के साथ प्रियंका के लड़ाई के बारे में जमकर लिखा क्योंकि शाहरुख के साथ उनकी दोस्ती थी. उन्होंने पीसी में एक सही पंचिंग बैग के रूप में देखा और उन्हें इस हद तक परेशान किया कि उन्हें भारत छोड़ना पड़ा. बता दें कि कंगना औऱ प्रियंका ने साथ में फिल्म फैशन में काम किया था.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments