बेहतर रिटायरमेंट हर किसी की चाह
कम से कम 30 से 35 साल तक ऑफिस में काम करने के बाद, बेहतर रिटायरमेंट प्लान हर किसी की चाहत होती है. इसके लिए हर कोई प्लान बनाता है. जो काम हम नौकरी में रहते हुए नहीं कर पाते उन्हें पूरा करने का ये सबसे अच्छा वक्त है.

कहां है भारत का स्थान
मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे अच्छा पेंशन सिस्टम वाले कौन से देश हैं. मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट ने ग्लोबल पेंशन इंडेक्स जारी किया है. हालांकि, आपको जानकर दुख होगा कि इस लिस्ट में टॉप 10 देशों में भारत शामिल नहीं है.

पहले नंबर पर है नीडरलैंड
मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट के ग्लोबल पेंशन इंडेक्स पर सबसे पहला नाम नीदरलैंड का है. संस्थान ने अपने लिस्ट में इस देश को ए ग्रेड के साथ 85.0 पॉइंट्स दिया है.

आइसलैंड को मिला ग्रेड ‘ए’
ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में आइसलैंड को दूसरा स्थान मिला है. पेंशन के मामले में आइसलैंड 83.5 स्कोर मिला है. यहां पेंशनभोगी की सुविधाओं का भी काफी अच्छा ख्याल रखा जाता है.

डेनमार्क और इजराइल को मिली बेहतर अंक
ग्लोबल इंडेक्स में डेनमार्क को ‘ए’ ग्रेड के साथ 81.3 पॉइंट मिला है. जबकि, युद्ध की विभीषिका इजराइल को A ग्रेड के साथ 80.8 पॉइंट मिला है. इन्डेक्स में दोनों देश क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिटायरमेंट पेंशन सिस्टम को ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में पांचवे स्थान पर रखा गया है.

फिनलैंड में है सिंगापुर से बेहतर सुविधा
ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में फिनलैंड और सिंगापुर को लगभग सामान्य अंक दिये गए हैं. दोनों का ग्रेड B+ है. मगर फिनलैंड को 76.6 अंक और सिंगापुर को 76.3 अंक दिया गया है.

यूनाइटेड किंगडम को मिला दसवां स्थान
पेंशन सिस्टम के मामले में नॉर्वे को B ग्रेड के साथ 74.4 पॉइंट्स मिले हैं. जबकि, स्वीडन का पेंशन सिस्टम को B ग्रेड के साथ 74.0 पॉइंट्स मिले हैं. इस टॉप टेन लिस्ट में यूनाइटेड किंगडम का पेंशन सिस्टम दसवें स्थान पर है. इसे B ग्रेड के साथ 73.0 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं.
Recent Comments