Thursday, December 7, 2023
spot_img

रिटायरमेंट के बाद इन दस देशों में मिलती है सबसे अच्छी पेंशन, जानें भारत का कहां है स्थान

Global Pension Index

बेहतर रिटायरमेंट हर किसी की चाह

कम से कम 30 से 35 साल तक ऑफिस में काम करने के बाद, बेहतर रिटायरमेंट प्लान हर किसी की चाहत होती है. इसके लिए हर कोई प्लान बनाता है. जो काम हम नौकरी में रहते हुए नहीं कर पाते उन्हें पूरा करने का ये सबसे अच्छा वक्त है.

Global Pension Index

कहां है भारत का स्थान

मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे अच्छा पेंशन सिस्टम वाले कौन से देश हैं. मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट ने ग्लोबल पेंशन इंडेक्स जारी किया है. हालांकि, आपको जानकर दुख होगा कि इस लिस्ट में टॉप 10 देशों में भारत शामिल नहीं है.

Global Pension Index

पहले नंबर पर है नीडरलैंड

मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट के ग्लोबल पेंशन इंडेक्स पर सबसे पहला नाम नीदरलैंड का है. संस्थान ने अपने लिस्ट में इस देश को ए ग्रेड के साथ 85.0 पॉइंट्स दिया है.

Global Pension Index

आइसलैंड को मिला ग्रेड ‘ए’

ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में आइसलैंड को दूसरा स्थान मिला है. पेंशन के मामले में आइसलैंड 83.5 स्कोर मिला है. यहां पेंशनभोगी की सुविधाओं का भी काफी अच्छा ख्याल रखा जाता है.

Global Pension Index

डेनमार्क और इजराइल को मिली बेहतर अंक

ग्लोबल इंडेक्स में डेनमार्क को ‘ए’ ग्रेड के साथ 81.3 पॉइंट मिला है. जबकि, युद्ध की विभीषिका इजराइल को A ग्रेड के साथ 80.8 पॉइंट मिला है. इन्डेक्स में दोनों देश क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिटायरमेंट पेंशन सिस्टम को ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में पांचवे स्थान पर रखा गया है.

Global Pension Index

फिनलैंड में है सिंगापुर से बेहतर सुविधा

ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में फिनलैंड और सिंगापुर को लगभग सामान्य अंक दिये गए हैं. दोनों का ग्रेड B+ है. मगर फिनलैंड को 76.6 अंक और सिंगापुर को 76.3 अंक दिया गया है.

Global Pension Index

यूनाइटेड किंगडम को मिला दसवां स्थान

पेंशन सिस्टम के मामले में नॉर्वे को B ग्रेड के साथ 74.4 पॉइंट्स मिले हैं. जबकि, स्वीडन का पेंशन सिस्टम को B ग्रेड के साथ 74.0 पॉइंट्स मिले हैं. इस टॉप टेन लिस्ट में यूनाइटेड किंगडम का पेंशन सिस्टम दसवें स्थान पर है. इसे B ग्रेड के साथ 73.0 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं.

Also Read..


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments