दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के मौसम को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह हल्की से सामान्य धुंध रहने का अनुमान जताया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी,CPCB) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. CPCB के अनुसार आरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में 410, ITO में 430 और जहांगीरपुरी में 428 AQI रिकॉर्ड किया गया.
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in RK Puram at 417, in Punjabi Bagh at 410, in ITO at 430 and in Janakpuri at 428 pic.twitter.com/tPqrHAy4XT
— ANI (@ANI) November 14, 2023

दिल्ली को बारिश के बाद वायु प्रदूषण से जो राहत मिली थी वह रविवार की रात दिवाली में बैन के बावजूद पटाखे फोड़ने की वजह से बढ़ गई है. दिवाली के बाद सोमवार को दिल्ली की सुबह धुंए की परत से हुई और वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ हुआ रिकॉर्ड किया गया.

आपको बता दें कि इस साल दिवाली से ठीक पहले रुक-रुक कर दिल्ली में हुई बारिश और तेज हवा की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहा. यहां धूप खिली नजर आई.

मौसम विज्ञानियों ने जो दिल्ली के मौसम को लेकर जानकारी दी उसके अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना नहीं नजर आ रही है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सुबह हल्की धुंध छाई नजर आ सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर भी नजर आने की संभावना है. अब यहां तेजी से ठंड बढ़ेगी.
Recent Comments