Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Delhi Weather: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड ? दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather Today

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के मौसम को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह हल्की से सामान्य धुंध रहने का अनुमान जताया है.

Delhi Weather Today and aqi level

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

Delhi Weather tuesday

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी,CPCB) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. CPCB के अनुसार आरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में 410, ITO में 430 और जहांगीरपुरी में 428 AQI रिकॉर्ड किया गया.

Delhi Weather Today after diwali

दिल्ली को बारिश के बाद वायु प्रदूषण से जो राहत मिली थी वह रविवार की रात दिवाली में बैन के बावजूद पटाखे फोड़ने की वजह से बढ़ गई है. दिवाली के बाद सोमवार को दिल्ली की सुबह धुंए की परत से हुई और वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ हुआ रिकॉर्ड किया गया.

aqi level of Delhi

आपको बता दें कि इस साल दिवाली से ठीक पहले रुक-रुक कर दिल्ली में हुई बारिश और तेज हवा की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहा. यहां धूप खिली नजर आई.

delhi ncr pollution

मौसम विज्ञानियों ने जो दिल्ली के मौसम को लेकर जानकारी दी उसके अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना नहीं नजर आ रही है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सुबह हल्की धुंध छाई नजर आ सकती है.

delhi ncr pollution and aqi level

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर भी नजर आने की संभावना है. अब यहां तेजी से ठंड बढ़ेगी.




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments