Thursday, December 7, 2023
spot_img

Diwali Muhurat Trading 2023: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशक क्यों मानते हैं इसे बेहद शुभ?

Diwali Muhurat Trading 2023

Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली आने में अब एक सप्ताह से भी कम दिन बाकी रह गया है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कई कंपनियों के द्वारा दिवाली से पहले डिविडेंड दी जा रही है. इसके साथ ही, चांर कंपनियों के आईपीओ त्योहारी दिन से ठीक पहले लॉच होने वाले हैं.

Diwali Muhurat Trading 2023

Diwali Muhurat Trading 2023: वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहता है. मगर शाम में करीब डेढ़ घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग आमतौर पर लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja) के शुभ मुहूर्त के दौरान आयोजित की जाती है.

Diwali Muhurat Trading 2023

भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के दिन Muhurat Trading की शुरूआत 1957 में हुई थी. इसमें निवेशक छोटे निवेश करके केवल परंपरा को निभाते हैं. निवेशक मानते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक खरीदने से उन्हें पूरे साल लाभ मिलता रहता है. वहीं, बाजार से जुड़े व्यापारी इसी दिन से नए खाते की शुरूआत करते हैं.

Diwali Muhurat Trading 2023

इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के समय की घोषणा कर दी गयी है. इसमें ब्लॉक डील सेशन- 17:45 बजे से 18:00 बजे तक, प्री-ओपन सेशन: 18:00 बजे से 18:08 बजे तक, नॉर्मल मार्केट सेशन: 18:15 बजे से 19:15 बजे तक, कॉल ऑक्शन इलिक्विड सेशन: 18:20 बजे से 19:05 बजे तक और क्लोडिंग सेशन: 19:25 बजे से 19:35 बजे तक होगा.

Diwali Muhurat Trading 2023

निवेशक स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान छोटे निवेश करके लाभ कमाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान निवेशक अपने परिवार के साथ शेयर बाजार पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि वो परिवार के साथ जैसे लक्ष्मी पूजा करते हैं. ठीक उसी तरह पूरे साल लाभ कमाने के लिए ट्रेडिंग करते हैं.

Diwali Muhurat Trading 2023

Diwali Muhurat Trading के दौरान सबसे पहले शेयर बाजार में गणेश-लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पूजा का आयोजन एक्सचेंज में किया जाता है, जिसमें केवल स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर्स शामिल होते हैं. फिर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरूआत की जाती है.इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में अच्छे उछाल की उम्मीद जताई जा रही है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments