Wednesday, November 29, 2023
spot_img

EPFO: आपके पीएफ खाते में कंपनी कर रही है पैसा जमा या नहीं, जानें कैसे करें चेक

EPFO

EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कंपनी आपकी सैलरी से प्रोविडेंड फंड (पीएफ) का पैसा जरूर काटती होती. ये पैसा अपने सेवानिवृति के लिए काफी महत्वपूर्ण संपत्ति है. कंपनी जितना पैसा आपके सैलरी से पीएफ में डालने के लिए काटती है. उतना ही, पैसा वो भी आपके पीएफ खाते में जमा करती है.

EPFO

EPFO: पीएफ में पैसा एक फिक्स्ड नियम के तहत काटटा जाता है. ये आपके बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसद होता है. इसके अलावा 12 फीसद का योगदान नियोक्ता की तरफ से किया जाता है. नियोक्ता और आपके सैलरी से कटे पैसे पर ही, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के द्वारा सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है.

EPFO

कंपनी के द्वारा जमा किये गए राशि में आपके पीएप खाते में 3.67 प्रतिशत और बाकि, 8.33 प्रतिशत आपके पेंशन खाते में जमा होता है. मगर क्या आपकी कंपनी हर महीने, आपके पीएफ का पैसा ईपीएफओ में जमा कर रही है. इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है. नहीं, तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है.

epfo news

कंपनी आपके खाते में पीएफ का पैसा जमा कर रही है या नहीं ये जानने के लिए आपको अपना ईपीएफओ का पासबुक चेक करना होगा. मगर, इसके लिए आपका UAN एक्टिव होना चाहिए. इसे आप खुद से चेक कर सकते हैं.

EPFO

अपना पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं. यहां आपको ऊपर की तरफ ‘Our Services’ का विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद, यहां से ‘for employees’ के विकल्प को चूने.

EPFO

यहां से आप, ‘member passbook’ पर क्लिक करें, इसके बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें. अपने खाते में लॉगइन करने के बाद, पासबुक का विकल्प दिखेगा. वहां क्लिक करें. इसके बाद, अपना ईपीएफ बैलेंस यहां देख सकते हैं. यहां, पीएफ अकाउंट का बैलेंस, सभी डिपॉजिट की डिटेल, समेत पूरी जानकारी आपको एक क्लिक पर दिखेगी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments