Wednesday, November 29, 2023
spot_img

EPFO: सितंबर में भारत के संगठित क्षेत्र में बढ़ा रोजगार, कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े लाखों लोग, जानें डिटेल

EPFO

EPFO: सितंबर के महीने में देश में नौकरियों की बहार आयी है. भारत के संगठित क्षेत्र में लाखों लोगों को नये रोजगार मिला है. इस बात की जानकारी, श्रम मंत्रालय के नियमित वेतन से जुड़े आंकड़ों से मिली है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, सितंबर में शुद्ध रूप से 17.21 लाख सदस्यों को जोड़ा है.

Job News

श्रम मंत्रालय के जारी बयान के अनुसार मासिक आधार पर इस साल अगस्त के मुकाबले सितंबर में शुद्ध रूप से 21,475 नये सदस्य ईपीएफओ से जुड़े. वहीं सालाना आधार पर सितंबर, 2022 के मुकाबले इस वर्ष इसी माह में शुद्ध रूप से 38,262 नये सदस्य जुड़े थे.

EPFO

श्रम मंत्रालय ने कहा कि करीब 8.92 लाख नये सदस्य सितंबर में ईपीएफओ की योजनाओं से जुड़े. नये सदस्यों में 18 58.92 प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के हैं. यह बताता है कि जो सदस्य कार्यबल से जुड़े हैं, उसमें बड़ी संख्या में युवा हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार नौकरी मिली है.

EPFO

नियमित वेतन पर रखे गये (पेरोल) लोगों के आंकड़ों से पता चलता है कि 11.93 लाख सदस्य बाहर निकले लेकिन फिर से वे ईपीएफओ से जुड़े. यानी उन्होंने अपनी नौकरी बदली है. बयान के अनुसार, इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गये.

Jobs

इन लोगों ने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपने ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) को नये संस्थान में हस्तांतरित करने का विकल्प चुना. आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में 3.67 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर हुए. यह इससे पिछले माह के मुकाबले 12.17 प्रतिशत कम है. ईपीएफओ से बाहर होने वाले सदस्यों की संख्या जून, 2023 से घट रही है.

EPFO

मंत्रालय ने कहा कि माह के दौरान 8.92 लाख नये सदस्य जुड़े. इसमें से करीब 2.26 लाख महिला सदस्य हैं, जो पहली बार ईपीएफओ से जुड़ी हैं. साथ ही, शुद्ध रूप से करीब 3.30 लाख महिलाएं ईपीएफओ से जुड़ी हैं. ‘पेरोल’ के राज्यवार आंकड़े को देखा जाए तो सबसे ज्यादा सदस्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में जोड़े गये.

EPFO

शुद्ध रूप से जो सदस्य जोड़े गये, उसमें इनकी हिस्सेदारी 57.42 प्रतिशत है. इन राज्यों ने 9.88 लाख सदस्यों को जोड़ा. आंकड़ों के अनुसार, चीनी उद्योग, कूरियर सेवा, लोहा और इस्पात, अस्पताल, ट्रैवल एजेंसियों आदि में काम करने वालों की संख्या उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. चूंकि आंकड़ा सृजन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. ऐसे में कर्मचारियों का रिकॉर्ड लगातार अद्यतन होते रहे हैं. अत: ये आंकड़े अस्थायी है.

(भाषा इनपुट के साथ)


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments