सवाल के बदले पैसे लेने के मामले में लोकसभा एथिक्स पैनल के 6 सदस्यों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पेश रिपोर्ट का समर्थन किया है, जबकि 4 सदस्यों ने इसका विरोध किया. पैनल प्रमुख विनोद सोनकर ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की है.
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी की आज यानी गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में रिपोर्ट को स्वीकार किया गया. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने रिपोर्ट के समर्थन में वोट किया है.बता दें, मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी के आरोप लगे हैं.
Prejudiced, incorrect: 4 opposition members on Lok Sabha Ethics Committee draft report recommending Mahua Moitra's expulsion
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2023
लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जा रही है रिपोर्ट
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोपों पर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर एथिक्स कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट आज की बैठक में तैयार की गई है. छह सदस्यों ने इसका समर्थन किया है, जबकि जबकि चार सदस्यों ने अपने असहमति नोट प्रस्तुत किए हैं. एक विस्तृत रिपोर्ट कल लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई होगी अध्यक्ष की ओर से की जाएगी.
Recent Comments