Tuesday, October 3, 2023
spot_img

पहले मेट्रो की सवारी, श्रमिकों से बात, फिर यशोभूमि की सौगात, देखें PM Modi की तस्वीरें

PM Modi At Yashobhumi

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ यानी ‘यशोभूमि’ के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस परियोजना की लागत 5,400 करोड़ रुपये है. लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने जनश्रमिकों से मुलाकात की और बातचीत भी की.

PM Modi At Yashobhumi

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में सवार हुए. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से संवाद करते भी देखा गया. कुछ यात्री प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.

PM Modi IN Metro

साथ ही पीएम मोदी ने मेट्रो सवारी की जहां उनके साथ कई अन्य लोग भी सवारी कर रहे थे. एयरपोर्ट मेट्रो विस्तार के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने मेट्रो कर्मचारियों से भी संवाद किया.

PM Modi At Yashobhumi

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया.

PM Modi IN Metro

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 में नये मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि’ तक के विस्तार का उद्घाटन किया.

PM Modi At Yashobhumi

द्वारका सेक्टर 25 में एक नया मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से उप-नगर में शहरी संपर्क बढ़ेगा और अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर तक यात्रा की सुविधा मिलेगी.

PM Modi At Yashobhumi

प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) – यशोभूमि – के पहले चरण और द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर नए मार्ग का उद्घाटन किया.

PM Modi At Yashobhumi

अधिकारियों ने कहा कि नया स्टेशन द्वारका में शहरी संपर्क बढ़ाएगा और केंद्रीय दिल्ली से आईआईसीसी तक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा. वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं द्वारका सेक्टर 21 तक उपलब्ध हैं, यहां से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के लिये भी मेट्रो सेवा ली जाती है.

PM Modi At Yashobhumi

नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और पड़ोसी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों में भी मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा. इस भूमिगत स्टेशन का निर्माण पारंपरिक कट-एंड-कवर तकनीक का उपयोग करके किया गया है. नये खंड के साथ ही दिल्ली मेट्रो के अब 288 स्टेशन होंगे और नेटवर्क की कुल लंबाई 393 किलोमीटर हो जाएगी. इस नेटवर्क में नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो भी शामिल है.

PM Modi At Yashobhumi

दिल्ली मेट्रो भी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अपनी ट्रेनों की परिचालन गति को मार्च की 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर रविवार से 120 किलोमीटर प्रति घंटे कर देगी. नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे. अधिकारियों ने कहा कि पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिये नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच की दूरी तय करने में करीब 22 मिनट का समय लगता था जो घटकर अब करीब 19 मिनट रह जाएगा.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments