Wednesday, September 27, 2023
spot_img

Jammu-Kashmir: बारामूला में एनकाउंटर जारी, अनंतनाग में आतंकियों पर बरसाए जा रहे हैं बम

Jammu-Kashmir Encounter news today

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में पिछले चार दिनों से आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. इस बीच कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि बारामूला जिले के उरी और हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना व बारामूला पुलिस ने मार्चा संभाल रखा है.

Jammu-Kashmir Encounter photo

आपको बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में जारी अभियान में सेना द्वारा पहली बार मीडियम रेंज के तोपखाने के साथ ही सबसे अधिक शक्तिशाली हेरोन मार्क 2 ड्रोन का भी इस्तेमाल आतंकियों पर बम बरसाने में किया जा रहा है. इस अभियान में लगे करीब तीन हजार जवान आतंकियों को मटियामेट करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

Jammu-Kashmir Encounter

शहीदों की संख्या हुई चार : इस बीच शुक्रवार को एक अन्य जख्मी जवान ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही शहीदों की संख्या चार हो गयी है. एक अन्य जवान अभी भी लापता बताया जा रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकियों की कितनी संख्या है. माना जा रहा है कि उनकी संख्या आठ से दस के करीब है. नॉर्दन कमान के सेना नायक ले जनरल उपेंद्र द्विवेदी और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह के साथ ही कई अफसर तीन दिनों से अनंतनाग में ही डेरा डाले हुए हैं, ताकि जवानों का हौंसला बढ़ाया जा सके. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं.

Jammu-Kashmir Encounter today update

आतंकी ठिकानों पर बमबारी जारी: आतंकी ऊंची पहाड़ी पर हैं. ऐसे में सेना ने छाताधारी सैनिकों को उतारने के साथ ही मीडियम रेंज के तोपखानों से भी गोले बरसाये जा रहे हैं. वहीं, हेरोन मार्क 2 जैसे खतरनाक ड्रोन का इस्तेमाल आतंकियों के संभावित ठिकानों पर बमबारी करने में किया जा रहा है.

anantnag encounter

छह साल का मासूम बोला- जय हिंद पापा : जय हिंद पापा…यह शब्द हैं कर्नल मनप्रीत सिंह के छह वर्ष के बेटे कबीर की, जिसने सेना की वर्दी पहन कर शहीद पिता को अंतिम विदाई दी. अंतिम विदाई से ठीक पहले कबीर ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को नमन किया, तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं. कश्मीर घाटी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान देने वाले कर्नल सिंह का शुक्रवार को पंजाब के मोहाली जिले स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments