#Encounter has started between #terrorists and Army & Baramulla Police in forward area of #Uri, Hathlanga in #Baramulla district. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 16, 2023
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में पिछले चार दिनों से आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. इस बीच कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि बारामूला जिले के उरी और हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना व बारामूला पुलिस ने मार्चा संभाल रखा है.

आपको बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में जारी अभियान में सेना द्वारा पहली बार मीडियम रेंज के तोपखाने के साथ ही सबसे अधिक शक्तिशाली हेरोन मार्क 2 ड्रोन का भी इस्तेमाल आतंकियों पर बम बरसाने में किया जा रहा है. इस अभियान में लगे करीब तीन हजार जवान आतंकियों को मटियामेट करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

शहीदों की संख्या हुई चार : इस बीच शुक्रवार को एक अन्य जख्मी जवान ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही शहीदों की संख्या चार हो गयी है. एक अन्य जवान अभी भी लापता बताया जा रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकियों की कितनी संख्या है. माना जा रहा है कि उनकी संख्या आठ से दस के करीब है. नॉर्दन कमान के सेना नायक ले जनरल उपेंद्र द्विवेदी और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह के साथ ही कई अफसर तीन दिनों से अनंतनाग में ही डेरा डाले हुए हैं, ताकि जवानों का हौंसला बढ़ाया जा सके. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं.

आतंकी ठिकानों पर बमबारी जारी: आतंकी ऊंची पहाड़ी पर हैं. ऐसे में सेना ने छाताधारी सैनिकों को उतारने के साथ ही मीडियम रेंज के तोपखानों से भी गोले बरसाये जा रहे हैं. वहीं, हेरोन मार्क 2 जैसे खतरनाक ड्रोन का इस्तेमाल आतंकियों के संभावित ठिकानों पर बमबारी करने में किया जा रहा है.

छह साल का मासूम बोला- जय हिंद पापा : जय हिंद पापा…यह शब्द हैं कर्नल मनप्रीत सिंह के छह वर्ष के बेटे कबीर की, जिसने सेना की वर्दी पहन कर शहीद पिता को अंतिम विदाई दी. अंतिम विदाई से ठीक पहले कबीर ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को नमन किया, तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं. कश्मीर घाटी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान देने वाले कर्नल सिंह का शुक्रवार को पंजाब के मोहाली जिले स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.
Recent Comments