Wednesday, October 4, 2023
spot_img

मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों ? कमलनाथ ने बतायी वजह

kamal nath/ mp election 2023

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह की खबरें सामने आ रही है. जहां बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है वहीं लोगों को अब कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है.

kamal nath attack on bjp

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बीजेपी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिसका टिकट कट रहा है वो दिखावटी बाहरी विरोध तो कर रहा है पर मन-ही-मन ख़ुश हो रहा है कि चलो हार का मुंह देखने से बचे. जनता के आक्रोश से डरकर भाजपाई बेमन से चुनाव लड़वाने के लिए तो तैयार हैं लेकिन ख़ुद लड़ने के लिए नहीं…

jyotiraditya scindia in mp chunav

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी थी. जानकारी हो कि मध्य प्रदेश के कुल 230 सीटों के लिए इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है.

amit shah in mp/bjp report card

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उन सीटों पर अपना ध्यान केन्द्रीत किया है जिनपर उसे 2018 और 2013 के चुनावों में हार मिली थी. भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में 14 ऐसे लोगों को फिर से मौका दिया है जो पिछली बार चुनाव नहीं जीत सके थे. इनमें तीन पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.

MP Election 2023/amit shah

रणनीति में बदलाव के तहत मध्य प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही पांच महिलाओं सहित 39 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है और इस प्रकार वह चुनावी तैयारियों और प्रत्याशियों को तय करने के मामले में वह अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से आगे निकल गयी है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments