Monday, March 27, 2023
spot_img

बुलेटप्रूफ कार छोड़ ऑटो से अमेरिकी दूतावास पहुंचे एंटनी ब्लिंकेन, देखें खास तस्वीरें

antony blinken

Antony Blinken: संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन इस समय ऑफिशियली भारत दौरे पर हैं. एंटनी ब्लिंकेन भारत में हो रहे G20 बैठक और रायसीना संवाद में हिस्सा लेने आये हैं. भारत पहुंचकर आज उन्होंने अमेरिकी दूतावास पहुंचने के लिए अपनी बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि, एक ऑटो रिक्शा की सवारी करते दिखे.

antony blinken

एंटनी ब्लिंकेन ने एक ट्वीट शेयर की जिसमें उन्हें एक तिपहिया वाहन से निकलते हुए देखा जा सकता है. ट्वीट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि- मुझे अपने कर्मचारयों और उनके परिवार वालों से मिलकर खुशी हुई.

antony blinken auto

ट्वीट में आगे एंटनी ब्लिंकेन ने कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि- मैं लोगों से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और यूएस-भारत के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हूं.

auto rickshaw ride

केवल एंटनी ब्लिंकेन ही नहीं बल्कि, बीते कुछ समय से अमेरिकी राजनयिकों को ये ऑटो रिक्शा काफी पसंद आ रहे हैं. इससे पहले साल 2022 में अमेरिकी महिला डिप्लोमेट एन एल मेसन, रूथ होल्म्बर्ग, शरीन जे किटरमैन और जेनिफर बायवाटर्स ने अपनी बुलेटप्रूफ कारों को छोड़ कर ब्लैक और पिंक रंग के ऑटो रिक्शा के जरिये सफर किया था.

antony blinken

ऑटो रिक्शा के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए एन एल मेसन ने कहा था कि- डेट्रायट से मेरे ऑटो रिक्शा तक, मुझे वाहनों से आजीवन प्यार रहा है और इसलिए मैं जहां भी गई हूं, वहां वाहन के बारे में कुछ खास रहा है, लेकिन मेरे लिए ऑटो रिक्शा से ज्यादा कुछ भी खास नहीं है।

antony blinken

अमेरिकी डिप्लोमेट एन एल मेसन ने ऑटो रिक्शा की सवारी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि- यह मेरे लिए एक भयानक अनुभव था. ऑटो रिक्शा चलाना मेरे लिए एक बिलजुल ही नया अनुभव था. मैंने कभी भी इससे पहले क्लच वाले वाहन नहीं चलाये हैं. मैंने कभी भी मोटरसाइकिल भी नहीं चलाया है. मैंने आज तक सिर्फ ऑटोमैटिक कार की चलाये हैं.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments