Life Certificate: भारत में करोड़ों पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को नवंबर के महीने में लाइफ सर्टिफिकेट देना जरूरी होता है. इसके लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गयी है. पहले इसके लिए पेशनरों को खुद बैंक जाकर पैसा देना होता था. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था.

केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए इसे सरल बनाने की पहल की है. अब पेंशनर घर बैठे अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करने के लिए सरकार के द्वारा एक वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ की शुरूआत की गयी है. यहां पेशनभोगी अपना लाइफ सर्टिफिकेट सीधे अपडेट कर सकते हैं.

इसके अलावा पेंशनर्स चाहें तो बैंकों के डोर स्टेप बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा देते हैं. इसमें बैंक के कर्मी घर जाकर पेंशन होल्डर से उसे जीवित होने का प्रमाण सत्यापन करवाते है.

डोर स्टेप बैंकिग हर बैंक के लिए अलग-अलग है. वर्तमान नियम के अनुसार, डोर स्टेप लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस का लाभ कोई भी व्यक्ति 70 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटीजन जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उठा सकते हैं. इसके लिए ग्राहक का केवाईसी होना जरूरी है और खाते के साथ में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है.

डोर स्टेप लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिया जा रहा है. अलग-अलग बैंकों की डोर स्टेप बैंकिंग के लिए शुल्क अलग-अलग होता है. हालांकि, बैंक के द्वारा वित्तीय और गैर वित्तीय कार्यों जैसे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 70 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क के रुप में देना होता है.

डोर स्पेट बैंकिग के लिए आप खुद अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले डोर स्टेप बैंकिंग ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें. इसमें अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें. इसके बाद, आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसके डालकर फिर, अपना नाम, ईमेल आईडी और पिन सभी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद अपना पता और पिन कोर्ड दर्ज करें.
Source link
Recent Comments