Wednesday, October 4, 2023
spot_img

मध्य प्रदेश चुनाव: किसे इस बार चुनाव में टिकट देगी कांग्रेस ? जानें मुरैना की रैली में क्या बोले कमलनाथ

kamal nath in morena

इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान के पहले कांग्रेस नेता जनता के बीच जा रहे हैं. इस क्रम में मुरैना में एक रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश ‘घोटाला प्रदेश’, ‘भ्रष्टाचार प्रदेश’ बन गया है… और अगर आप (जनता) भ्रष्टाचार के शिकार नहीं हैं तो आप भ्रष्टाचार के गवाह हैं.

kamal nath in morena rally

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ मुरैना पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया और बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जन सौदा यात्रा बताया. कांग्रेस नेता ने मुरैना को उपेक्षित जिला बताते हुए कहा है कि मुरैना में सिर्फ खेती, फौज और मजदूरी ही रह गयी है.

kamal nath in morena/ mp chunav

टिकट को लेकर भी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही पार्टी की ओर से टिकट दिया जाएगा. अपने संबोधन में कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौदेबाज मुख्यमंत्री तक कह दिया. इसके अलावा कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार में नंबर वन बताया है.

kamal nath in morena/mp election

कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार होने की वजह से बाहर के निवेशक मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी सरकार को विदा करने का मन बना लिया है. जनता कांग्रेस पर भरोसा जता रही है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

kamal nath news

आपको बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है. चुनाव कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने राज्य की कुल 230 में से 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 2018 के चुनावों में भगवा पार्टी ने 109 सीटें जीती थीं, जो 116 के साधारण बहुमत से कम थीं. इस साल कांग्रेस ने सरकार बनायी थी लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी जिसके बाद कमलनाथ की सरकार गिर गयी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments