Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Mukesh Ambani: क्या आप जानते हैं भारत में नहीं जन्मे हैं मुकेश अंबानी, जानें जियो के मालिक से जुड़े 5 रोचक राज

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani: भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता है. Forbes 2023 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में उनका नाम पहले स्थान पर आता है. मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 92 अरब डॉलर यानि करीब 7.6 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की नीव 1966 में रखी थी. धीरुभाई अंबानी ने भारत में पेट्रोकेमिकल, रिफाइनरी, तेल और गैस एक्सप्लोरेशन और अन्य उद्योगों में काम किया. उन्होंने भारत में उद्योगों के लिए नई दिशाएं प्रस्तुत की और एक सफल व्यापारी बने.

mukesh ambani

धीरुभाई अंबानी का निधन 6 जुलाई 2002 को हुआ. इसके बाद, मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बने. उनके नेतृत्व में कंपनी लगातार नयी ऊंचायां छू रही है. इसी साल अंबानी की Jio Financial Services की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. साथ ही, उनके बच्चों की रिलायंस बोर्ड में गैर कार्यकारी डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति सुर्खियों में रही.

Mukesh Ambani

मगर, क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं हुआ था. 19 अप्रैल 1957 को उनका जन्म यमन में हुआ था. इस वक्त तक धीरुभाई ने अपना व्यापार शुरू नहीं किया था. वो यमन में नौकरी कर रहे थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा अबाय मोरिस्चा स्कूल मुंबई में हुई और इसके बाद, उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक तक पढाई की.

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी शाकाहारी है. मगर, उन्होंने KFC को टक्कर देने के लिए एक बार RIL’s Chiken Came First नामक अपनी कंपनी खोली. हालांकि, कंपनी को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके कारण, उन्होंने अपना ये काम छोड़ दिया. इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

Mukesh Ambani with Family

अब मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं. लिहाजा उनकी कार भी दुनिया की सबसे महंगी कार होगी. जी हां, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास आर्म्ड BMW -760L-I है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बतायी जाती है. इसके अलावा, मुकेश अंबानी को सरकार की तरफ से Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है. इसके लिए सरकार हर महीने करीब 20 लाख रुपये खर्च करती है.

Mukesh Ambani Residence Antilia

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया लोगों के लिए हमेशा से जिज्ञासा का विषय रहा है. मगर, क्या आप जानते हैं उनके घर में 600 नौकर काम करते है. साथ ही, 170 गाड़ियों को पार्क करने की जगह है. घर की छत पर 3 हेलीपैड भी है. साथ ही, 50 लोगों के बैठने वाला एक मूवी थिएटर, पर्सनल जिम और गर्मी से बचने के लिए स्नो रूम भी बनाया गया है.

Mukesh Ambani

आपको जानकार हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी एक शिक्षक बनना चाहते थे. हालांकि, 1981 में उन्हें परिवार के बिजनेस में सात आना पड़ा. अंबानी कहते हैं कि उनके पिता ही उनके प्रेरणा श्रोत है. वो वैसे ही काम करते है जैसे उनके पिता करते थे.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments