Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Olympic 2028 : ओलंपिक में 128 साल बाद हुई क्रिकेट की इंट्री, इन खेलों को भी किया गया शामिल

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ(IOC) ने शुक्रवार को 2028 में होने वाले लाॅस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के फैसले को हरी झंडी दे दी है. आईओसी के कार्यकारी अध्यक्ष थॉमस बाख ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का ऐलान किया. आईओसी के खेल निर्देशक किट मैककोनेल ने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि लॉस एंजलिस की समिति ने पांच खेलों को शामिल करने का फैसला किया है जिसमें से एक क्रिकेट भी है. ओलंपिक के आयोजकों ने पूरे 128 साल के बाद क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की थी.

Cricket In Olympics

आईओसी ने पांच खेलों को किया शामिल

अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने क्रिकेट समेत जिन अन्य खेलों को शामिल किया है वो हैं- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश है. क्रिकेट अपने सबसे छोटे यानी टी-20 फॉरमेट में खेला जाएगा. हर ओलंपिक होस्ट सिटी को किसी भी खेल को शामिल करने से कुछ वर्ष पूर्व इसकी अनुमति लेनी पड़ती है. गुरूवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुए इग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने की.

India vs Ireland Fans

आईसीसी की बड़ी जीत

क्रिकेट का खेल भारतीय उपमहाद्वीप में काफी प्रचलित है, इसमें रुचि लेने वाले दर्शक विश्व में करोड़ों की संख्या में हैं. आईसीसी भी चाह रहा है कि क्रिकेट विश्व में बड़े स्तर पर फैले. 2024 में होने वाला टी-20 विश्व कप भी अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाला है. अब ओलंपिक में क्रिकेट के जुड़ जाने को आईसीसी की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments