Monday, March 27, 2023
spot_img

PHOTO: मेघालय में नये सीएम कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए झारखंड के CM हेमंत सोरेन

मेघालय के नये सीएम कोनराड संगमा को हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी मंगलवार (7 मार्च 2023) को मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोनराड संगमा को बधाई और शुभकामनाएं दी. श्री सोरेन ने मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान से शिष्टाचार मुलाकात भी की.

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के साथ हेमंत सोरेन.

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोनराड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर अच्छा लगा. राज्यपाल फागु जी से भी मिला. उन्होंने कहा है कि दिवंगत पीए संगमा के परिवार से हमारा बहुत पुराना रिश्ता रहा है. कोनराड संगमा और मेघालय सरकार को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं.

मेघालय के गवर्नल फागु चौहान से मिले सीएम हेमंत सोरेन.

बता दें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चीफ कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने हैं. कोनराड संगमा के मंत्रिमंडल में दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाये गये हैं. कुल 12 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. सभी को आज शपथ दिलायी गयी. कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्रमोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए.

मेघाल में कई नेताओं से हुई झारखंड के सीएम की मुलाकात.

बता दें कि एनपीपी की अगुवाई वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) को 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी कोनराड संगमा की अगुवाई वाले इस गठबंधन का हिस्सा है. कैबिनेट में एनपीपी के 8 विधायकों को जगह मिली है,जबकि यूडीपी के 2, भाजपा और एचएसपीडीपी के 1-1 सदस्य को मंत्री बनाया गया है.

मेघालय में लगातार दूसरी बार बनी एनपीपी की सरकार.

मेघालय विधानसभा चुनाव में NPP ने 26 सीटें जीतीं थीं. यह सबसे बड़ी पार्टी बनी. UDP के हिस्से में 11 सीटें आयीं. वहीं, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खाते में 5-5 सीटें आयीं. भारतीय जनता पार्टी को मेघालय में सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत मिल पायी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments