Tuesday, September 26, 2023
spot_img

PHOTOS: पीएम मोदी ने मेहमानों को बताई 'बापू कुटी' की खासियत, महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

G20 Summit In Delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की, जहां सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी वहां पहुंचे तो पीएम मोदी ने काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. साथ ही पीएम मोदी ने सभी नेताओं को एक विशेष जगह पर शॉल पहनाया और तस्वीरें खिंचाई. लेकिन वह तस्वीर खुद में खास थी आइए जानते है कारण…

G20 Summit In Delhi

पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम की तस्वीर के समक्ष सभी नेताओं से मुलाकात की. साथ ही सभी नेताओं को इस आश्रम की खासियत के बारे में रूबरू भी कराया. इटली की प्रधानमंत्री को भी उन्होंने खादी से निर्मित शॉल ओढाकर उन सभी का स्वागत किया.

G20 Summit In Delhi

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सबसे पहले राजघाट पहुंचने वाले नेताओं में शामिल थे.

G20 Summit In Delhi

मोदी ने जी20 नेताओं को ‘अंगरखा’ पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान, पृष्ठभूमि में ‘बापू कुटी’ का चित्र दिखाई दिया. महाराष्ट्र में वर्धा के पास सेवाग्राम आश्रम में स्थित ‘बापू कुटी’ 1936 से लेकर 1948 में महात्मा गांधी की मृत्यु तक उनका निवास स्थान था.

G20 Summit In Delhi

प्रधानमंत्री जी20 नेताओं को ‘बापू कुटी’ के महत्व के बारे में समझाते नजर आए. महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी20 नेता ‘लीडर्स लाउंज’ में ‘शांति दीवार’ पर हस्ताक्षर भी करेंगे.

G20 Summit In Delhi

जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. यहां सभी विदेशी मेहमान दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे है. यहां सभी पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे है.

G20 Summit In Delhi

भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन: राष्ट्राध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments